scorecardresearch
 

प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा देगी यूपी पुलिस

बालिग प्रेमी जोड़ों को अकारण परेशान करना अब यूपी पुलिस को भारी पड़ सकता है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) देवराज नागर ने प्रेम प्रसंग के मामलों में बेवजह प्रताडऩा करने वाले पुलिस कर्मियों को ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी है.

Advertisement
X

बालिग प्रेमी जोड़ों को अकारण परेशान करना अब यूपी पुलिस को भारी पड़ सकता है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) देवराज नागर ने प्रेम प्रसंग के मामलों में बेवजह प्रताडऩा करने वाले पुलिस कर्मियों को ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी है.

Advertisement

डीजीपी ने पूरे प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि प्रेम प्रसंग से जुड़े मामलों में अगर घर छोडक़र जाने वाला युगल बालिग है तो पुलिस ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं करेगी. हां, अगर कोई मानव तस्करी या देह व्यापार कराने की मंशा से किसी युवती को ले जाने की बात हो तब पुलिस कार्रवाई करे.

डीजीपी की तरफ से भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि अगर कोई बालिग प्रेमी जोड़ा अपनी मर्जी से घर से भागकर रह रहा तो  ऐसे मामलों में पुलिस उनकी उम्र के बारे में पड़ताल करने के बाद मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट लगा दे.

उनकी गिरफ्तारी करने के बजाए उन्हें सुरक्षा प्रदान करे. अगर कोई पुलिस कर्मी इन निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ विभागीय के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

Advertisement
Advertisement