उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग से मिले संदेश के आधार पर मथुरा में अतिसंवेदनशील धर्मस्थल श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर, तेलशोधक कारखाना एवं वृन्दावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर आदि महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि सरकार को खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर प्रदेश के आला अधिकारियों द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद मथुरा में सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा में लगे तंत्र को और अधिक सक्रिय कर दिया गया है.
गौरतलब है कि वर्ष 1992 में अयोध्या स्थित बाबरी ढांचे के विध्वंस के बाद सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर मथुरा, अयोध्या एवं काशी स्थित प्राचीन धर्मस्थलों को त्रिस्तरीय गहन सुरक्षा प्रणाली के हवाले कर दिया गया है.