scorecardresearch
 

डूब रहा था शख्स, चिल्ला रही थी भीड़, तभी नहर में कूद गया पुलिसकर्मी, फिर...

यूपी पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में डूब रहे युवक को बचाया. अलीगढ़ पुलिस के एसआई की इस बहादुरी के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रशस्ति पत्र एवं 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बचपन में सीखी थी तैराकी, फर्ज निभाने के दौरान आई काम
  • एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार की घोषणा की

यूपी पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में डूब रहे युवक को बचाया. दारोगा ने तैराकी बचपन में सीखी थी, लेकिन इतने सालों बाद वह तैर पाएंगे या नहीं, ये विश्वास नहीं था, लेकिन जब बात फर्ज की आई, तो सब इंस्पेक्टर ने नदी में छलांग लगा दी. अलीगढ़ पुलिस के एसआई की इस बहादुरी के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रशस्ति पत्र एवं 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर उनको सम्मानित किया है. 

Advertisement


ये मामला गंगनहर सांकरा का है. थाना दादों के एसआई आशीष कुमार 20 जून को यहां पर ड्यूट कर रहे थे. ये घटना 1.30 बजे की बताई जा रही है. नहर की पटरी पर ग्राम हारुनपुर खुर्द निवासी पन्नालाल पुत्र तेज सिंह यादव खड़ा हुआ था. अचानक से वह गंगनहर में गिर गया. उसके पानी में गिरते ही लोग चिल्लाने लगे. डूबते हुए युवक की जान बचाने के लिए एसआई अशीष कुमार ने बिना देर किए गंगनहर में छलांग लगा दी और युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया. 


अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस घटना को लेकर वीडियो के साथ ट्वीट किया है. एसएसपी ने ट्वीट में लिखा है कि "अलीगढ़ पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर आशीष ने बचपन में तैराकी सीखी, उसके बाद कई सालों तक तैराकी नहीं की, लेकिन डूबते हुए की जान बचाने के लिए खाकी किस कदर समर्पित है यह दुनिया को दिखा दिया है, सब इंस्पेक्टर आशीष को प्रशस्ति पत्र एवं 25000 रुपए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की जाती है.'

Advertisement


वहीं यूपी के गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने जांबाज दरोगा के लिए 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.

उधर एसएसपी के इस ट्वीट पर कमेंट्स की भरमार है. इस ट्वीट को कुछ ही घंटों में 4 हजार से अधिक लाइ​क मिले हैं. इतना ही नहीं 800 से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. लोगों द्वारा एसआई की बहादुरी की जमकर सराहना की जा रही है.  

 

Advertisement
Advertisement