scorecardresearch
 

आजम खान के इस करीबी पर कसा शिकंजा, पुलिस ने की कुर्की

आजम खान और उनके करीबियों के खिलाफ प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई हो रही है. इससे पहले आजम खां की बहन निकहत अफलाक पर भी कानूनी शिकंजा कसा गया था.

Advertisement
X
यूपी पुलिस की कार्रवाई (सांकेतिक फोटो)
यूपी पुलिस की कार्रवाई (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बरकत अली के आवास पर कुर्की की कार्रवाई
  • इज्जत नगर स्थित आवास पर पुलिस का एक्शन
  • आजम खान के करीबी हैं बरकत अली उर्फ अकीर

यूपी के बरेली मे आजम खान के करीबी बरकत अली उर्फ अकीर पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. बरकत अली के आवास पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. रामपुर की पुलिस गुरुवार को इज्जत नगर स्थित बरकत अली के आवास पर जाकर यह कार्रवाई की है. बरकत अली, 13 मुकदमों में वांछित चल रहा है. आरोप है कि बरकत अली ने आजम खान के इशारे पर कई गरीबों के घर ढहाए थे. इस मामले में बरेली के गंज थाना पुलिस की अभी कार्रवाई चल रही है. 

Advertisement

आजम खान और उनके करीबियों के खिलाफ प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई हो रही है. इससे पहले आजम खां की बहन निकहत अफलाक पर भी कानूनी शिकंजा कसा गया था. जौहर ट्रस्ट मामले को लेकर पुलिस आजम खाम की बहन निखत अफलाक को अपने साथ ले गई थी. बाद में उन्हें लखनऊ नगर निगम ने नोटिस जारी किया. लखनऊ में उनके नाम पर पांच हजार वर्ग फीट कोठी आवंटित है और इसके बदले में किराये के नाम पर मात्र एक हजार रुपये लिए जाते हैं.

आजम खां की बड़ी बहन निकहत अफलाक कमरलका रामपुर में ही रहती हैं. वह स्कूल की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका रही हैं. लखनऊ में भी उनके नाम पर नगर निगम की एक आलीशान कोठी आवंटित है. वहीं आजम खान पर जमीन कब्जाने, भैंस चोरी, डकैती, किताब चोरी के 29 मामले दर्ज होने के बाद और कोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

Advertisement

रामपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया कि सपा सांसद 15 दिनों के अंदर स्वयं अवैध निर्माण को ध्वस्त करें, नहीं तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का खर्चा भी उन्हीं से वसूला जाएगा. 

आजम खान के रिजॉर्ट को ध्वस्त करने का नोटिस उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को सीतापुर जेल में भेज दिया है. बता दें कि ये रिजॉर्ट  तंजीम फातिमा के नाम है. रामपुर विकास प्राधिकरण के मुताबिक, हमसफर रिजॉर्ट बिना नक्शा पास कराए बनाया गया है, जो 30 मीटर चौड़ाई की ग्रीन बेल्ट में बना हुआ है. 

रिजॉर्ट का जो नक्शा आजम खान की पत्नी ने प्रस्तुत किया है, वह जिला पंचायत के द्वारा पास किया गया था जो गैरकानूनी तरीके से पास किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है. अब इस निर्माण को अवैध मानते हुए इसके ध्वस्त करने के आदेश दे दिए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement