उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में अपराधियों और डकैतों से जूझ रही पुलिस अब पानी बेचने का धंधा करेगी, इसके लिए बांदा पुलिस लाइन में आरओ प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट से पुलिस वाले 50 पैसे प्रति लीटर की दर से आम लोगों को पानी बेचेंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने थाना और पुलिस चौकियों में आने वाले फरियादियों को गुड़ के साथ पानी पिलाने की योजना शुरू करने के बाद अब हर जिले की पुलिस लाइन में सरकारी आरओ प्लांट लगाने की योजना शुरू की है. इस योजना के तहत पुलिसकर्मियों और आम आदमी को 50 पैसे प्रति लीटर पीने का पानी बेचा जाएगा. पुलिस लाइन बांदा में यह प्लांट चालू भी हो गया है.
पुलिस अधीक्षक बांदा उदयशंकर जायसवाल ने बताया कि सरकारी योजना के तहत पानी का आरओ प्लांट खोला गया है, जिसमें आम आदमी को स्वच्छ पेयजल 50 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने बताया पुलिसकर्मी पानी के लिए बेहद परेशान हुआ करते थे, इसी के मद्देनजर सरकार ने आरओ प्लांट योजना की शुरुआत की है. इस प्लांट से 125 रुपये मासिक जमा कर पुलिसकर्मी जरूरत भर पानी ले सकते हैं और आम आदमी को 175 रुपये मासिक देना होगा.