scorecardresearch
 

यूपी में 42 हजार सिपाहियों की भर्ती आज से शुरू

यूपी पुलिस में शामिल होने की इच्छा रखने वालों के लिए यह खबर मतलब की है. पुलिस बल की बेहद कमी से जूझ रही सूबे की सरकार 18 जुलाई से 42 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है.

Advertisement
X

यूपी पुलिस में शामिल होने की इच्छा रखने वालों के लिए यह खबर मतलब की है. पुलिस बल की बेहद कमी से जूझ रही सूबे की सरकार 18 जुलाई से 42 हजार सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है.

Advertisement

इसमें नागरिक पुलिस में 35,500 पद, पीएससी में 4,033 पद और फायर ब्रिगेड में 2,077 पद हैं. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों के 169 डाकघरों पर आवेदन फार्म मिलने की व्यवस्था की गई है.

'पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (पीआरपीबी) ने फार्म बिक्री के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों के एसपी, डीआइजी को सतर्क कर दिया है. बोर्ड के डीआइजी अनिल अग्रवाल ने बताया कि सिपाही भर्ती के लिए दो तरह के आवेदन फार्म मिलेंगे. पुराने अभ्यर्थी जिन्होंने 2011 में निकले विज्ञापन के तहत आवेदन किया था, उन्हें फार्म मुफ्त मिलेंगे.

ऐसे अभ्यर्थी डाकघर में अपना पुराना एडमिट कार्ड दिखाकर मुफ्त में फार्म ले सकेंगे. असल में 2011 में शुरू हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी सामने आने पर कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी थी और अब नए सिरे से सिपाहियों की भर्ती शुरू की जा रही है.

Advertisement

मुफ्त फार्म वालों को केवल नागरिक पुलिस और पीएसी में आवेदन का मौका दिया जाएगा. वे फायर ब्रिगेड में फायर मैन के 2077 पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. अगर ऐसे अभ्यर्थी फायरमैन के पद के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें दूसरे अभ्यर्थियों की तरह 200 रुपये का शुल्क देकर दूसरा फार्म भरना होगा. मुफ्त आवेदकों को उम्र में भी दो साल की छूट दी गई है. जो अभ्यर्थी डाकघर से आवेदन फार्म खरीद सकने में असमर्थ हैं वे ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

ये आवेदन पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट 'पीआरपीबी डॉट यूपी डॉट एनआइसी डॉट इन' पर किए जा सकते हैं. इस वेबसाइट पर चालान फार्म मिलेगा, जिसे स्टेट बैंक अथवा पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में जमा किया जा सकेगा, वहां से चालान नंबर मिलने के बाद उसे ऑनलाइन फार्म भरने में इस्तेमाल किया जाएगा.

जैसे ही ऑनलाइन फार्म सबमिट होगा आवेदन के मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा. साथ ही उसके ईमेल पर भी पूरी जानकारी भेज दी जाएगी. ऑनलाइन आवेदकों के लिए 19 अगस्त और डाक से आवेदन पत्र भेजने वालों के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त रखी गई है.

Advertisement
Advertisement