scorecardresearch
 

यूपी में चरम पर अपराध, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में अपराधियों को चेताया

उत्तर प्रदेश में लगातार आ रही जुर्म की खबरों के बीच यूपी पुलिस ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है और इशारों-इशारों में अपराधियों को चेताया है.

Advertisement
X
यूपी पुलिस के ट्वीट का फोटो (@Uppolice)
यूपी पुलिस के ट्वीट का फोटो (@Uppolice)

Advertisement

उत्तर प्रदेश में लगातार आ रही जुर्म की खबरों के बीच यूपी पुलिस ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है और इशारों-इशारों में अपराधियों को चेताया है. यूपी पुलिस ने ट्वीट किया, 'अपराधी जब जुर्म के घोड़े पर सवार होकर जरायम की सड़क पे दौड़ता है तो वो भूल जाता है कि ये सड़क जेल की काल कोठरी में खत्म होती है या पुलिस से मुठभेड़ में!'

यूपी पुलिस का यह ट्वीट अमरोहा पुलिसकर्मी हत्याकांड के बाद आया है जिसमें कैदियों ने दो पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. यूपी पुलिस के इस ट्वीट में हैशटैग के साथ कई संदेश (#UPAgainstCrime #JurmNaKar #KaalNaBula #KaaliaNaBan #JurmLeadsToJail) लिखे हैं.

एक अन्य ट्वीट में यूपी पुलिस ने अमरोहा एनकाउंटर का जिक्र किया. बता दें कि पुलिस ने शनिवार को आदमपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया था. मृतक आरोपी की पहचान ढाई लाख के इनामी बदमाश कमल के रूप में हुई. वह संभल में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए तीन बदमाशों में से एक है.

Advertisement

बता दें कि 17 जुलाई को संभल में पेशी के लिए ले जाए जा रहे कैदियों ने दो पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्च पाउडर झोंक कर उनकी हत्या कर दी थी. पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद उनके हथियार लेकर तीन कैदी फरार हो गए थे.

Advertisement
Advertisement