उत्तर प्रदेश में लगातार आ रही जुर्म की खबरों के बीच यूपी पुलिस ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है और इशारों-इशारों में अपराधियों को चेताया है. यूपी पुलिस ने ट्वीट किया, 'अपराधी जब जुर्म के घोड़े पर सवार होकर जरायम की सड़क पे दौड़ता है तो वो भूल जाता है कि ये सड़क जेल की काल कोठरी में खत्म होती है या पुलिस से मुठभेड़ में!'
यूपी पुलिस का यह ट्वीट अमरोहा पुलिसकर्मी हत्याकांड के बाद आया है जिसमें कैदियों ने दो पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. यूपी पुलिस के इस ट्वीट में हैशटैग के साथ कई संदेश (#UPAgainstCrime #JurmNaKar #KaalNaBula #KaaliaNaBan #JurmLeadsToJail) लिखे हैं.
अपराधी जब जुर्म के घोड़े पर सवार होकर जरायम की सड़क पे दौड़ता है तो वो भूल जाता है कि ये सड़क जेल की काल कोठरी में ख़त्म होती है या पुलिस से मुठभेड़ में !#UPAgainstCrime #JurmNaKar #KaalNaBula #KaaliaNaBan #JurmLeadsToJail https://t.co/Bk1NUkz3N4 pic.twitter.com/atdd31qrQx
— UP POLICE (@Uppolice) July 21, 2019
एक अन्य ट्वीट में यूपी पुलिस ने अमरोहा एनकाउंटर का जिक्र किया. बता दें कि पुलिस ने शनिवार को आदमपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया था. मृतक आरोपी की पहचान ढाई लाख के इनामी बदमाश कमल के रूप में हुई. वह संभल में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए तीन बदमाशों में से एक है.
#CrackdownAmroha-In a Police engagement wth criminals led by SP @amrohapolice Vipin Tada, in PS Adampur, a criminal & a constable sustained bullet injuries.T criminal was identified as kamal, who had escaped 4m Police custody in sambhal. Injured criminal succumbed 2 his injuries https://t.co/ZLjPwuHAAr
— UP POLICE (@Uppolice) July 20, 2019
बता दें कि 17 जुलाई को संभल में पेशी के लिए ले जाए जा रहे कैदियों ने दो पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्च पाउडर झोंक कर उनकी हत्या कर दी थी. पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद उनके हथियार लेकर तीन कैदी फरार हो गए थे.