विजय दशमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्यों ने जमकर हवाई फायरिंग की. मामला मंगलवार की सुबह का बताया जा रहा है जब दशहरा समारोह के मौके पर आरएसएस के लोगों ने हवा में राइफल से फायरिंग की. फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई और जांच करने की बात कही.
सीतापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मधुबन प्रताप सिंह ने इस मामले पर कहा कि फायरिंग में शामिल जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की जाएगी.
#WATCH Celebratory firing during a Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) function in Sitapur today pic.twitter.com/lDvl4XKWsf
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2019
बता दें कि विजय दशमी के दिन हर वर्ष आरएसएस के सदस्य शस्त्र पूजन करते हैं. इस दौरान उनके हथियार लहराने और तलवार भांजने की तस्वीरें देखने को मिलती रही हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी ऐसे कार्यक्रम में शामिल होते हैं.
Madhuvan Singh ASP North, Sitapur: A video surfaced on social media through which we came to know about the incident of firing at an RSS function. We are identifying the accused and appropriate action will be taken. https://t.co/IXRFvJq6kr pic.twitter.com/WAvOq0Gs1U
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2019
तेजी से वायरल हो रहे सीतापुर के इस वीडियो में आरएसएस के कार्यकर्ता खुलेआम फायरिंग करते दिख रहे हैं. इसमें आरएसएस की ड्रेस पहना एक शख्स राइफल से हवाई फायरिंग करता दिख रहा है वहीं दूसरा सदस्य रिवॉल्वर से गोली चलाता दिख रहा है.
फायरिंग के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीतापुर के एसएसपी ने मामले में संज्ञान लिया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.