उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक भूतिया वीडियो वायरल हुआ है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके पीछे की सचाई से पुलिस जल्द ही पर्दा उठाएगी. वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेज दिया गया है. पुलिस का दावा है वीडियो बनाने वाले शरारती तत्व जल्द ही शिकंजे में होंगे.
दरअसल, गैबी इलाके की वीडीए कॉलोनी में 4-5 दिन पहले एक भूतिया वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक सफेद साया कभी पार्क की चारदीवारी पर, तो कभी पार्क के पम्पिंग स्टेशन की छत पर टहलता नजर आ रहा था.
जब लोगों ने कॉलोनी में कथित भूत के घूमते हुए का वीडियो देखा, तो वे डर गए. कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया. लोग घर से बाहर निकलने से कतराने लगे.
इतना ही नहीं, पूरे वाराणसी में भूतिया वीडियो से दहशत का माहौल है. हालांकि, बाद में लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में पुलिस कॉलोनी पहुंची और उसने जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए भेलूपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज कर ली है.
मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन के डीसीपी आर एस गौतम ने बताया, "भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में एक युवक ने चादर ओढ़कर अपना वीडियो बनाकर वायरल किया था. इस संबंध में भेलूपुर थाने में एक अभियोग भी पंजीकृत किया गया है. वीडियो बनाने से लेकर वीडियो को वायरल करने तक की विवेचना की जा रही है."
उन्होंने आगे बताया, "इस संबंध में कुछ लोगों की चिह्नित किया गया है. वीडियो की जांच भी किया जा रही है. इस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में 3 लड़कों से पूछताछ की गई है. साक्ष्य मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."