उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) फिर चर्चा में है. क़रीब 17 साल से ओम प्रकाश राजभर के साथी रहे शशि प्रकाश सिंह ने सुभासपा से अलग होकर नयी पार्टी 'राष्ट्रीय समता पार्टी' के गठन का ऐलान किया है. उनका कहना है कि राजभर सिर्फ अखिलेश यादव पर दबाव बना रहे हैं.
ओम प्रकाश राजभर पर आरोप लगाते हुए शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि वो राष्ट्रपति चुनाव में NDA की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में नहीं हैं, क्योंकि उनको छोड़कर पार्टी के अन्य सभी 5 विधायक सपा के साथ हैं. शशि प्रकाश सिंह का कहना है कि अखिलेश यादव पर दबाव बनाने और उनको ब्लैकमेल करने के लिए ये बात फैलाई गयी.
सुभासपा में फूट के बाद पार्टी के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता शशि प्रकाश सिंह अलग हो गए हैं. सोमवार को उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा की. अलग होने से पहले तमाम आरोप लगाए. शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर जितना झूठ बोलते हैं, कोई नहीं बोल सकता, उनको सिर्फ़ पैसे का लालच है.
शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके साथ ग़ाज़ीपुर, बलिया, आज़मगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ता हैं, जो ओम प्रकाश राजभर से खुश नहीं थे, मैं साये की तरह ओम प्रकाश राजभर के साथ रहा हूं, मुझे एक-एक बात का पता है... ओम प्रकाश राजभर पैसे के लिए हर राजनीतिक दल से अलग होते रहे हैं.
सुभासपा में अलग-अलग जिम्मेदारी सम्भालने वाले शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि ओम प्रकाश राजभर ने भगवान राम को लेकर जो बयान दिया था, उससे लोग नाराज हैं, मैंने कई बार उनको टोका लेकिन राजभर जी नहीं माने, हम लोगों की विचारधारा चाहे कुछ हो, पर हम लोग सनातनी हैं, इससे सपा गठबंधन के वोट घट गए, नुक़सान हुआ.
शशि प्रकाश सिंह कहते हैं कि ओम प्रकाश राजभर ने सिर्फ़ बीजेपी को धोखा नहीं दिया, बल्कि सबको धोखा दिया है, बीएसपी के साथ राजनीति शुरू की, बीएसपी से अलग हुए, अपना दल के साथ आए, वहां पैसे को लेकर लड़ाई विवाद हुआ तो अलग हो गए, वो अब भी द्रौपदी मुर्मू के समर्थन नहीं करेंगे वो बस अखिलेश यादव पर दबाव बनाना चाहते हैं.
इस बीच सुभासपा के विधायकों की आज बैठक हो रही है. हालांकि ओम प्रकाश राजभर ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स टाल दी है. शशि सिंह के आरोपों पर सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर कहते हैं कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की पत्नी के निधन की वजह से प्रेस कॉन्फ़्रेन्स को आगे बढ़ाया गया है, अखिलेश यादव जी से ओम प्रकाश राजभर जी मिलेंगे.