उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल पर पलटवार करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र को पत्र लिखे जाने के बावजूद अभी तक राज्य को कोयला नहीं मिल रहा है, जिससे सूबे में बिजली की समस्या बनी हुई है. अखिलेश ने कहा, ‘कोयले को लेकर ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक सरकार को इसका जवाब नहीं मिला है. कोयले की कमी की वजह से ही कई संयंत्रों में बिजली का उत्पादन बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है.’
उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य की तरफ से ऊर्जा मंत्री को कोयला के लिए पत्र लिखा गया था लेकिन उसका जवाब अभी तक नहीं मिला. कई बिजलीघरों में कोयले की भारी किल्लत है. एक दो दिन के भीतर ही कोयले का स्टॉक खत्म हो जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को उसके कोटे की बिजली मिलनी चाहिए. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां बिजली की मांग भी ज्यादा है, इसे केंद्र सरकार को ध्यान में रखना चाहिए.