scorecardresearch
 

यूपी के प्राइमरी स्कूल आज से हो रहे अनलॉक, कोरोना गाइडलाइन के साथ लगेंगी क्लास

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूल अनलॉक होने जा रहे हैं. लगभग एक वर्ष बाद प्राइमरी के स्कूलों को एक मार्च से फिर से खोला जाएगा. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखना होगाा. 

Advertisement
X
यूपी के प्राइमरी स्कूल खोले जा रहे.
यूपी के प्राइमरी स्कूल खोले जा रहे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन 
  • कक्षा पांचवीं तक के खुलने जा रहे स्कूल
  • सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान  

कोरोना महामारी के बाद हुए लॉकडाउन में अधिकतर स्थान खोल दिए गए, लेकिन प्राइमरी स्कूल अभी तक बंद थे. अब उत्तर प्रदेश के कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को एक मार्च से खोलने की अनुमति दे दी गई है. साथ ही कहा गया है कि स्कूल खोलने के दौरान सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाए. 

Advertisement

रखना होगा विशेष ध्यान 

प्राइमरी स्कूलों में कोविड को लेकर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा, तो वहीं जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है‚ वहां दो पालियों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी. इसके अलावा स्कूल में कक्ष‚ शौचालय‚ दरवाजे‚ कुंडी‚ सीट आदि को लगातार सैनिटाइज व साफ कराना होगा. बता दें कि कोरोना का संकट भले ही अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन जहां इसकी रफ्तार धीमी हुई है, उन राज्यों में धीरे-धीरे स्कूल खोलने की ओर ध्यान दिया जा रहा है. 

पुणे में स्कूल, कोचिंग बंद 

वहीं महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग संस्थानों को 14 मार्च तक बंद कर दिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. कई जिलों में कोरोना के कई केस सामने आए हैं, इसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी खतरे को देखते हुए पुणे शहर के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कॉलेज, स्कूल और निजी कोचिंग संस्थाओं को 14 मार्च तक बंद कर दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement