कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में किसानों से 'खाट पर चर्चा' के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों का 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया था जबकि मोदी सरकार ने अपने उद्योगपति दोस्तों का कर्ज माफ किया है. उन्होंने ये भी कहा कि सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार किसानों को भूल गई है.
यूपी में अपनी पार्टी का 27 साल से चल रहा सियासी वनवास खत्म करने की कोशिश में
जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पूर्वांचल के देवरिया जिले
से 25 दिनों की किसान यात्रा की शुरुआत की. राहुल गांधी ने इस बार खाट
पंचायत की रणनीति बनाई है. राहुल रुद्रपुर के दूधनाथ बाबा मंदिर मैदान में खाट पंचायत के दौरान जनता से सीधा संवाद करेंगे.
राहुल ने कहा है कि देवरिया से दिल्ली तक 2500 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस यात्रा का लक्ष्य सरकारी संसाधनों में गरीबों किसानों और मजदूरों के अधिकारों को सुरक्षित करना है. राहुल की किसान यात्रा देवरिया जिले के पंचलारी कृतपुरा गांव से शुरू होकर हर घर तक पहुंच कर किसानों का मांग पत्र इकट्ठे करेगी.
Uttar Pradesh: Congress VP Rahul Gandhi begins Kisan Yatra from Deoria. pic.twitter.com/0S2e9osmly
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2016
यात्रा के दौरान किसानों से सीधा संवाद कायम करने के लिए खाट पंचायतों का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम बहुत कुछ वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम की तर्ज पर होगा. कांग्रेस उपाध्यक्ष अपनी इस यात्रा के दौरान कई इलाकों में रोड शो का भी आयोजन करेंगे.
Uttar Pradesh: Rahul Gandhi’s door-to-door campaign during ‘Kisan Yatra’. pic.twitter.com/XclpWWC9pH
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2016
Uttar Pradesh: Congress VP Rahul Gandhi interacts with people in Dugdheshwar Nath temple premises in Rudrapur. pic.twitter.com/q6yZlzi8fW
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2016
यह किसान यात्रा पहले दो दिन के दौरान देवरिया के अलावा कुशीनगर गोरखपुर संतकबीर नगर और बस्ती के विभिन्न इलाकों से गुजरेगी. किसान यात्रा के तहत राहुल गांधी विभिन्न इलाकों में जा रहे हैं. वे घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनकी मांग पत्र को स्वीकार कर रहे हैं. रुद्रपुर में राहुल गांधी ने दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Uttar Pradesh: Congress VP Rahul Gandhi offers prayers at Dugdheshwar Nath temple in Rudrapur. pic.twitter.com/9ACyWTJpot
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2016
मंदिर परिसर में भी राहुल गांधी लोगों से रुबरु हुए और उनकी समस्याएं जानी. राहुल गांधी अपनी किसान यात्रा के लिए जरिये 25 दिनों तक लोगों से संपर्क करेंगे.
Uttar Pradesh: Congress VP Rahul Gandhi interacts with people in Dugdheshwar Nath temple premises in Rudrapur. pic.twitter.com/q6yZlzi8fW
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2016