scorecardresearch
 

गोरखनाथ मंदिर हमला: सहारनपुर समेत 3 जिलों में छापेमारी, एक मौलाना हिरासत में, मुर्तजा की कॉल डिटेल पर एक्शन

गोरखनाथ मंदिर में एक शख्स ने सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों पर हमला कर दिया था. आरोपी का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है. उसने मंदिर के पास मौजूद लोगों को धारदार हथियार से डराने की कोशिश की. आरोप है कि मुर्तजा ने हमले के दौरान अल्लाह-हू-अकबर का नारा भी लगाया. उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि इस मामले में आतंकी साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
X
आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी
आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हुआ था हमला
  • आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ के आधार पर हो रही कार्रवाई

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मी पर हमले के मामले में पुलिस ने सहारनपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजनगर में छापेमारी में की है. ये छापेमारी मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ के बाद की है. बताया जा रहा है कि सहारनपुर के फतेहपुर इलाके से एक मौलाना को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

पुलिस आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी की कॉल डिटेल और कॉल लोकेशन खंगाल रही है. इसी के आधार पर और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि अब्बासी ने 28 डॉलर (वर्तमान में 2113 रुपए) में एक विदेशी सिम कार्ड भी खरीदा था. ऐसे में आरोपी के पिता के उन दावों पर सवाल उठ रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अहमद अब्बासी दिमागी रुप से कमजोर है.  

आतंकी संगठनों के संपर्क में था अब्बासी

अहमद अब्बासी ने जो विदेशी सिम खरीदी थी कि वह उसी नंबर और chat box के जरिए ISIS जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के संपर्क में था.  एटीएस के अफसरों के मुताबिक, अब्बासी शॉर्प माइंडेड है और केमिकल इंजीनियर होने की वजह से इस्लाम को लेकर उसका पूरी तरह से ब्रेनवॉश हो चुका है. 

Advertisement

बढ़ाई गई मंदिर की सुरक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक के बाद गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. मंदिर के पहले गेट पर ही हथियारबंद पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. हर आने-जाने वाले तलाशी ली जा रही है. महिलाओं की तलाशी के लिए महिला पुलिस भी तैनात कर दी गई है. मंदिर के मेन गेट तक किसी भी गाड़ी के जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.  गाड़ियों की भी चेकिंग करवाई जा रही है. संदिग्ध नजर आ रहे हर व्यक्ति से उसका पहचान पत्र भी मांगा जा रहा है. 

गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी पर हुआ था हमला

गोरखनाथ मंदिर में एक शख्स ने सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों पर हमला कर दिया था. आरोपी का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है. उसने मंदिर के पास मौजूद लोगों को धारदार हथियार से डराने की कोशिश की. आरोप है कि मुर्तजा ने हमले के दौरान अल्लाह-हू-अकबर का नारा भी लगाया. उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि इस मामले में आतंकी साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने मामले में आतंकी एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. 

 

Advertisement
Advertisement