scorecardresearch
 

UP: बकरी-पशु चोरी केस में गवाह ने की आजम खान की शिनाख्त, बोला- यही आए थे

रामपुर से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान पर दर्ज बकरी चोरी व पशु चोरी के मुकदमे में गवाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनकी पहचान की. गवाह ने कहा कि मकान तोड़े जाने से दो दिन पहले आजम खान मौके पर आए थे.

Advertisement
X
रामपुर से सपा विधायक आजम खान (फाइल फोटो)
रामपुर से सपा विधायक आजम खान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजम खान के खिलाफ गवाह ने दी गवाही
  • कहा- मकान तोड़ने के पहले यही आए थे

उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार में ताकतवर मंत्री रहे आजम खान पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उन पर चकरोड व किसानों की भूमि कब्जाने से लेकर बकरी चोरी तक के मामले दर्ज हैं. इन मामलों में आजम खान 2 साल से अधिक समय से सीतापुर की जेल में बंद हैं. इधर रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में उनके विरुद्ध कई मामले चल रहे हैं.

Advertisement

इन्हीं में से बकरी चोरी व पशु चोरी के मुकदमे में पेशी के दौरान गवहान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आजम खान और अन्य मुलजिमान की शिनाख्त कराई गई. गवाह ने आजम खान की पहचान करते हुए कहा कि इनके आदेश पर ही मेरा मकान तोड़ा गया था और उस दौरान मौके पर बंधे जानवरों को खोल दिया गया था.

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

रामपुर विधायक आजम खान पर बीजेपी सरकार के दौरान 100 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. वह 2 साल से अधिक समय से सीतापुर की जेल में बंद हैं. उनसे जुड़े कई मुकदमो मे रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई जारी है. इन्हीं में से शहर कोतवाली अंतर्गत यतीम खाने से जुड़े दो पशु चोरी के मुकदमे भी हैं.

इस केस में मुकदमा गवहान द्वारा अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जेल में बंद आजम खान की शिनाख्त कराई गई जबकि इसी मामले में जमानत पर रिहा हो चुके अन्य आरोपियों की कोर्ट में हाजिरी के समय इसी कानूनी प्रक्रिया को अपनाया गया. सरकारी वकील अरुण सक्सेना ने कहा कि गवाह ने आजम खान की पहचान की है.

Advertisement

सरकारी वकील अरुण प्रकाश सक्सेना ने कहा कि गवाह ने मुलजीमान की शिनाख्त की और यह भी बताया कि उसका मकान मोहम्मद आजम खान के कहने पर लोगों ने तोड़ा था और उस जगह उनका आरपीएस स्कूल बनाया गया है, मकान तोड़ने के दौरान वहां पर जानवर खोल दिए गए थे, बाद में पुलिस ने कुछ जानवर बरामद भी किए थे.

गवाह ने बताया कि घटना के समय कौन-कौन लोग मौके पर फोर्स के साथ और भीड़ के साथ आए थे? गवाह ने कहा कि घटना से 2 दिन पहले मोहम्मद आजम खान वहां मौके का मुआयना करके गए थे, उन्होंने कहा था कि यह जगह मुझे खाली चाहिए, मुझे स्कूल बनाने हैं. अब इस गवाही के बाद केस की सुनवाई जारी है.

 

Advertisement
Advertisement