गैंगरेप के बाद नाबालिग के गर्भवती होने का मामला सामने आया है, परिवार के लोगों ने लड़की का गर्भपात कराकर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला मैनपुरी के थाना दन्नाहार के छोटा कुरावली गांव का है, यहां के रहने वाले गोपाल (बदला हुआ नाम) की 15 साल की नाबालिग लड़की गीता (बदला हुआ नाम) बीती 10 जनवरी की शाम को हैंडपंप से पानी भरने गई थी, उसकी मां रिश्तेदारी में गई हुई थी. गांव के ही दो आरोपी सलीम और आसिफ लड़की को उठा ले गए और एक खाली पड़े मकान में उसके साथ रेप किया.
घटना के बारे में घर वालों को बताने पर लड़की को और उसके घर वालों को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों की धमकियों से आहत लड़की ने परिवार वालों को घटना के बारे में नहीं बताया. लड़की के गर्भवती होने पर घटना की जानकारी उसके परिवार वालों को हुई. परिजनों ने लड़की का गर्भपात कराकर आरोपियों के खिलाफ थाना दन्नाहार में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के परिवार वालों ने आरोपियों के परिवार वालों पर धमकियां देने का आरोप भी लगाया है.