देश में कोरोना का कहर जारी है. दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश के हालात भी चिंताजनक हो गए हैं. बीते 24 घंटे 23333 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 296 लोगों की मौत हुई है. राजधानी लखनऊ में 1436 नए केस आए हैं, जबकि 26 लोगों की जान संक्रमण के चलते चली गई. फिलहाल राज्य में 233981 एक्टिव केस हैं और मौत का आंकड़ा 15464 पहुंच गया है.
इधर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने ऐलान किया है कि कल से सूबे के 11 और जिलों में 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इसके अलावा यूपी में सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक/कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में 20 मई तक अवकाश रखा जाएगा. इस अवधि में ऑनलाइन भी संचालित नहीं की जाएंगी.
सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन देने की सहमति भारत सरकार ने दी थी. उनमें से एक लाख से अधिक लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार ने वैक्सीन दी है. 45+ जितने भी लोग थे, उनके लिए प्रदेश के हर जिले में 4500 से अधिक केंद्र वैक्सीनेशन के चल रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि शुरुआत में वैक्सीन के वेस्टेज की शिकायतें आ रही थीं. प्रयास था कि इसे न्यूनतम स्तर तक पहुंचाया जाए. आज वैक्सीन वेस्टेज को घटाकर दो से तीन प्रतिशत तक करने में सफलता प्राप्त हुई है.
केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश सरकार सबकुछ ठीक है का दावा कर रही है लेकिन उसके ही नेता व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. गंगवार ने सीएम को लिखे पत्र में बरेली के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे फोन नहीं उठा रहे हैं.