उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में कोरोना के नए मरीजों के सामने आने के साथ ही लोगों की कोरोना से जान भी जा रही है. सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30983 नए मामले सामने आए हैं. लखनऊ में रविवार को 3342 मामले आए, 5417 डिस्चार्ज हुए. बीते 24 घंटे में यूपी में कुल 36650 डिस्चार्ज हुए हैं. यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के चलते 290 मरीजों की जान गई है. सूबे में अबतक 41362046 सैंपल की जांच की गई है. अबतक 1313361 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 295752 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते लखनऊ में 25, कानपुर, गाजियबाद में 20 मरीजों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना से 13162 लोगों की मौत हो चुकी है.
उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतरराज्यीय बस सेवा को लेकर अहम फैसला लिया है. आवागमन न्यूनतम हो इसके लिए अंतरराज्यीय बस सेवा को तत्काल स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं. वायु सेवा से आवागमन करने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किये जाने के निर्देश दिए गए हैं.
गांवों में आने वाले हर एक प्रवासी व्यक्ति की टेस्टिंग करने को कहा गया है. उन्हें नियमानुसार क्वारंटीन करने के लिए कहा गया है. ट्रेनों से आने वालों की तापमान जांच, संदिग्ध हों तो एंटीजन टेस्ट आदि कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. हाल ही में यूपी में कोरोना वायरस को लेकर लागू वीकेंड लॉकडाउन की अवधि भी बढ़ा दी गई है.