scorecardresearch
 

UP: मथुरा में धू-धू कर जल गई यूपी रोडवेज की बस, जिंदा जल गया एक यात्री, नहीं हो सकी पहचान

उत्तर प्रदेश के मथुरा (UP Mathura) में परिवहन निगम (UP Roadways) की एक बस में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई. हादसे में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. वहीं 8 से 10 सवारियों को बचाने में मुश्किल का सामना करना पड़ा. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
मथुरा में धू धू कर जल गई यूपी रोडवेज की बस, जिंदा जल गया एक यात्री. (Photo: Aajtak)
मथुरा में धू धू कर जल गई यूपी रोडवेज की बस, जिंदा जल गया एक यात्री. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हादसे में 8 से 10 सवारियों को मुश्किल से बचाया
  • अलीगढ़ जाने के लिए अड्डे पर खड़ी थी बस

यूपी में मथुरा (UP Mathura) के पुराने बस अड्डे (Old Bus stop) पर सवारियों से खचाखच भरी एक बस अचानक धू-धू कर जल उठी. आग ने कुछ ही क्षणों में भयंकर रूप धारण कर लिया. इस हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस दौरान 8-10 सवारियों को बड़ी मुश्किल से बचाया जा सका.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मथुरा के थाना कोतवाली इलाके के पुराने बस अड्डे पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अलीगढ़ जाने के लिए तैयार खड़ी थी. इस दौरान बस में अचानक भीषण आग लग गई. बस में बैठी सवारियों के बीच चीख पुकार और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. सवारियों को बस से बमुश्किल उतारा गया, इसके बावजूद घटना के दौरान एक व्यक्ति जिंदा जल गया.

वहीं करीब 8 से 10 सवारियों को बमुश्किल बचाया जा सका. इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह बस अलीगढ़ जाने के लिए खड़ी थी. उसी समय अचानक बस में आग लग गई. आग किन कारणों से लगी, यह ज्ञात नहीं हो सका है.

बस में आग कैसे लगी, नहीं चला पता

अग्निशमन प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि बस में अचानक आग लग गई. इस आग में एक व्यक्ति की मौत हुई है. उनका कहना है आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका है. वहीं 8-10 सवारियों को उतारने में मुश्किल आई. जायसवाल ने कहा कि बस में आग किन कारणों से और कैसे लगी, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement