scorecardresearch
 

यूपी में भगवाकरण की जारी है लहर, अब टोल प्लाजा भी हुआ भगवा

सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे को भगवा रंग में रंग दिया गया है. योगी आदित्यनाथ के यूपी का सीएम बनने के बाद से ही राज्य का तेजी से भगवाकरण जारी है.

Advertisement
X
यूपी के एक टोल प्लाजा को भगवा रंग में रंगा गया
यूपी के एक टोल प्लाजा को भगवा रंग में रंगा गया

Advertisement

यूपी में तमाम सरकारी इमारतों, डिवाइडर, पुलिस थाने और अन्य सार्वजनिक स्थानों के भगवा रंग में रंगे जाने की खबरें आ ही रही थीं, कि अब एक टोल प्लाजा के भी भगवा रंग में रंग दिए जाने की खबर है.

सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे को भगवा रंग में रंग दिया गया है. योगी आदित्यनाथ के यूपी का सीएम बनने के बाद से ही राज्य का तेजी से भगवाकरण जारी है. हाल में यूपी के मुख्यमंत्री योगी के हरदोई दौरे के समय तो आयोजकों ने वाशरूम के टाइल्स तक को भगवा कर दिया, जिस पर काफी विवाद भी हुआ.

योगी को खुश करने की होड़

योगी के सीएम बनने के बाद से ही राज्य के बीजेपी नेताओं और अफसरों में भगवाकरण की धुन सवार हो गई है. अक्सर सीएम के आयोजन में हर चीज को भगवा रंग में रखने की कोशिश की जाती है. मुख्यमंत्री के ऑफिस से लेकर कई अन्य सरकारी इमारतों और पुलिस थानों तक को भगवा रंग में रंग दिया गया है. यही नहीं, योगी आदित्यनाथ ने जिन नई बसों की शुरुआत की वे भी भगवा रंग की हैं.

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने की आलोचना

राज्य में भगवाकरण की मुहिम की आलोचना करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन ने कहा, 'भगवा एक धार्मिक मान्यता का प्रतीक है और मुख्यमंत्री तो नीचे से ऊपर तक भगवा चोले में ही रहते हैं. लेकिन अब तो इस रंग का इस्तेमाल यूपी सरकार वाशरूम के टाइल्स और टायलट सीट तक में करने लगी है. बीजेपी नेता और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भगवा चोला पहनकर भ्रष्ट आचरण कर रहे हैं. सीएम को राजनीति में इस रंग के इस्तेमाल को बंद करना चाहिए.'

हालांकि यूपी बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने इसका बचाव करते हुए कहा कि विपक्ष बेवजह इसे मसला बना रहा है. उन्होंने कहा, 'भगवा देशभक्ति का संदेश देता है, इसका इस्तेमाल हमारे राष्ट्रीय ध्वज में किया गया है. यह विकास और शांति का संदेश देता है. मुझे समझ नहीं आता कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी को भगवा रंग से क्या एलर्जी है. बीजेपी के विकास अभियान की वजह से विपक्ष को चोट पहुंच रही है और उनके पास कहने को कुछ ठोस नहीं है.' 

Advertisement
Advertisement