scorecardresearch
 

UP: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाथी की मौत, 50 साल है उम्र

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में वन प्रभाग मोहंड रेंज में बिजली लाइन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत (Elephant Death) हो गई. हाथी की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है. वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम (Post mortem) करवा रही है. 

Advertisement
X
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हाथी की मौत. (Photo: File/India Today)
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हाथी की मौत. (Photo: File/India Today)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सहारनपुर के शिवालिक वन प्रभाग मोहंड रेंज की घटना
  • वन विभाग की टीम करवा रही शव का पोस्टमार्टम

यूपी में सहारनपुर के शिवालिक वन प्रभाग मोहंड रेंज में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार (High tension wire) की चपेट में आकर करंट लगने से एक नर हाथी की मौत हो गई. मृतक नर हाथी की उम्र लगभग 45-50 वर्ष बताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के शिवालिक वन प्रभाग मोहंड रेंज में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां शिवालिक फार्म में नदी के किनारे 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई है. हाथी की मौत की खबर मिलते ही वन विभाग व पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई.

शव को दफ़नाने के लिए मंगवाई गई JCB मशीन

वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक हाथी को दफ़नाने के लिए मौक़े पर JCB मशीन भी मंगवा ली गई है. शिवालिक रेंज की DFO श्वेता जैन ने बताया कि देखने से मृतक हाथी की उम्र 45-50 वर्ष लग रही है. 

Advertisement

वहीं वर्ल्ड वाइड लाइफ वन विभाग देहरादून के अधिकारी डॉ. राकेश नौटियाल ने बताया कि यहां पर बिजली लाइन की ऊंचाई काफ़ी कम है. हाथी की ऊंचाई ज़्यादा होने के कारण वह बिजली के तार की चपेट में आ गया. करंट लगने से नर हाथी की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement