यूपी के मथुरा जनपद में साधु बनकर रह रहे एक व्यक्ति पर उसकी साली ने रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. युवती ने कहा कि उसके जीजा ने उसके साथ कई बार रेप किया और विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की. पुलिस ने आरोपी साधु वेशधारी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. युवती की हाल ही शादी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यमुनापार क्षेत्र के मावली गांव में एक युवती बीते सप्ताह शादी के बाद वृन्दावन घूमने के इरादे से आई थी. वह पानीघाट के निकट अपने जीजा के आश्रम में ठहरी हुई थी. उसका जीजा घर छोड़कर साधु बन गया था. युवती का आरोप है कि उसके जीजा ने बीते एक हफ्ते में उसके साथ कई बार रेप किया है. यही नहीं, विरोध करने पर साधु वेशधारी जीजा ने उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने सोमवार को युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.