अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो गया है और उस पर भारत में भी राजनीति शुरू हो गई है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Dr. Shafiqur Rehman Barq) ने तालिबान का समर्थन करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने देश को आजाद कराया है. ऐसा बयान देने पर अब उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज हो गया है.
दरअसल, बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज से कर दी थी. उन्होंने कहा था, हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया. तालिबान ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया.
जानकारी के मुताबिक, तालिबान (Taliban) का समर्थन करने पर सपा सांसद डॉ. बर्क और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
मा0 सांसद डॉ0 शफीकुर्रहमान बर्क व 02 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने के सम्बन्ध में #SPSambhal @chakreshm द्वारा दी गयी बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/8fqNBZLxrf
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) August 18, 2021
संभल के एसपी ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि उन्होंने तालिबान के लड़ाकों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से की थी, इसलिए उनके खिलाफ IPC की धारा 153 A, 124 A और 295 A के तहत केस दर्ज किया गया है. सपा सांसद के अलावा दो अन्य लोगों पर भी ऐसा ही बयान दर्ज किया गया है, जिन्होंने इससे मिलता-जुलता बयान दिया था.
बीजेपी ने कहा था- माफी मांगें
बीजेपी ने सपा सांसद डॉ. बर्क से सार्वजनिक तौर से माफी मांगने को कहा था. बीजेपी ने कहा था, भारत के स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की तुलना तालिबानी आतंकियों से कर के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वालों का अपमान किया है. यह इनकी मानसिकता दर्शाता है और इस अपमानजनक टिप्पणी के लिए सपा और सांसद को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.
इनके अलावा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर मौलाना सज्जाद नोमानी ने भी तालिबान सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह हिन्दी मुसलमान आपको सलाम करता है.