scorecardresearch
 

यूपी: 8वीं तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद, योगी सरकार ने जारी किए आदेश

कोरोना की रफ्तार को देखते हुए योगी सरकार ने कक्षा एक से 8वीं तक के सभी स्कूलों को चार अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले 31 मार्च तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे. 

Advertisement
X
यूपी में कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद
यूपी में कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जारी हुआ आदेश
  • अन्य संस्थानों में कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन
  • पहले 31 मार्च तक बंद किए गए थे 8वीं तक के स्कूल

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने अब कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले 31 मार्च तक ये स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे. वहीं अन्य संस्थानों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.  

Advertisement

सीएम योगी आदित्यानाथ द्वारा आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना परीक्षण की संख्या बढ़ाई जाए, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. 

यूपी में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटों में 918 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 10 लोगों की मौत हुई है. सबसे गंभीर हालत राजधानी लखनऊ में हैं. लखनऊ में 446 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में राजधानी सबसे ऊपर है. 

बता दें कि इससे पहले कोविड-19 मामलों में वृद्धि के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 24 से 31 मार्च तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे. वहीं ऐसे शिक्षण संस्थान जहां 25 से 31 मार्च तक कोई परीक्षा नहीं हो रही थी, उन्हें भी बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे.

Advertisement

इस वर्ष भी नहीं होंगी परीक्षाएं 

इसके साथ ही पिछले वर्ष की तरह योगी सरकार ने इस साल भी सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला किया है. यानी पहली से 8वीं तक के बच्चों को अगली क्लास में जाने के लिए एग्जाम नहीं देना होगा.  

 

Advertisement
Advertisement