समाजवादी पार्टी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना योजना अब उड़ान भरने को है. सरकार ने आखिकार 11 मार्च को सूबे के 10 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटने की डेट तय कर दी है. खास बात यह है कि इंटर पास विद्यार्थियों को बांटे जाने वाले लैपटॉप पर सपाई छाप होगी.
लैपटॉप को ऑन करते ही सबसे पहले स्क्रीन पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की फोटो दिखाई पड़ेगी. यही नहीं लैपटॉप के बाहरी कवर और इसके साथ मिलने वाले बैग पर भी लाल रंग की पट्टी पर छपी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की फोटो चस्पा रहेगी.
असल में सरकार ने गत दिसंबर माह में हेवले पैकार्ड- एचपी- कंपनी को चरणबद्घ ढंग से साढ़े पांच लाख लैपटॉप की सप्लाई करने का आर्डर दिया था. इसकी पहली खेप मार्च के पहले हफ्ते तक सरकार को मिल जाने की उम्मीद है. एचपी के इस लैपटॉप में चार घंटे का बैटरी बैकअप होगा. ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज-7 होम बेसिक पर आधारित इस लैपटॉप में अंग्रेजी, हिन्दी और ऊर्दू के फॉन्ट होंगे और विद्यार्थी इन तीनों में भाषाओं में लैपटॉप पर काम कर सकेंगे.
इसके अलावा लैपटॉप में वेबकैम, ब्लू टूथ, वाई-फाई, यूएसपी, मूवीमेकर, एमएस ऑफिस समेत सभी जरूरी प्रोग्राम इन्स्टॉल रहेंगे. पहले लैपटॉप वितरण की तारीख 15 मार्च तय की गई थी जो समाजवादी सरकार की पहली वर्षगांठ की तारीख है लेकिन बाद में इस तारीख को 11 मार्च कर दिया गया.
हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि कि विद्यालय के कितने विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटा जाएगा. इसके लिए 28 फरवरी को मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा.