scorecardresearch
 

लखीमपुर खीरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छह लड़कियों सहित 10 गिरफ्तार

यूपी के लखीमपुर खीरी जिला पुलिस ने एक कथित सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ का दावा किया है. इस सिलसिले में छह लड़कियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

यूपी के लखीमपुर खीरी जिला पुलिस ने एक कथित सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ का दावा किया है. इस सिलसिले में छह लड़कियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कई जगहों पर सेक्स रैकेट काफी समय से चल रहा था. कई लड़कियों को अन्य जिलों में ले जाकर बेचा भी गया है. श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ के दौरान लड़कियों ने बताया कि कई जगहों पर अभी भी सेक्स रैकेट चल रहे हैं. जल्द ही छापेमारी की उन जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी, उम्मीद है कि कुछ और गिरफ्तारियां होंगी.

पुलिस ने मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें सीतापुर के मैकू और तनय वर्मा के साथ लखीमपुर के मोहित व उसके चचेरे भाई सुनील के अलावा एक नाबालिग और एक अधेड़ महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें पकड़ी गई नाबालिग लड़की को लखनऊ से सीतापुर लाकर बेचे जाने की आशंका जतायी गई है.

Advertisement
Advertisement