scorecardresearch
 

UP: सब्जी की दुकान से 50 किलो नींबू की चोरी, लहसुन और प्याज भी ले गए चोर

सब्जियों के बढ़ते दाम पर अब चोरों की नजर भी पड़ गई है. यही वजह है कि सोने-चांदी के गहने छोड़कर चोर अब नींबू, लहसुन और प्याज की चोरी कर रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है. यहां 50 किलो नींबू की चोरी हो गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नींबू की चोरी
  • नींबू के साथ लहसुन और प्याज ले गए चोर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चोरों ने सोने-चांदी के गहनों पर नहीं बल्कि तेजी से महंगे हो रहे नींबू पर हाथ साफ कर दिया है. इतना ही नहीं चोरों ने प्याज और लहसुन भी चोरी कर ली. इन दिनों नींबू का दाम आसमान छू रहा है. फिलहाल सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है.

Advertisement

घटना थाना तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी की है, यहां के रहने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है. जहां वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेंचते हैं. व्यापारी का कहना है कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली.

खुले बाजार में इन दिनों नींबू की कीमत 200 रुपये तक पहुंच गई है, जिसके चलते नींबू की डिमांड भी बढ़ गई है. चोरों ने गोदाम पर धावा बोलकर 50 किलो नींबू, प्याज और लहसुन चोरी कर लिया. चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 10 हज़ार रुपये बताई जा रही है. सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है.

फिलहाल व्यापारी ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इलाके में खास तौर पर नींबू की हुई चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. व्यापारी मनोज कश्यप ने कहा कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली. 50 किलो नींबू, प्याज और लहसुन चोरी कर लिया, पुलिस में शिकायत का कुछ अर्थ निकलता नहीं निकलता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement