उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला इलाके में छेड़खानी को लेकर झगड़े का मामला सामने आया है. यहां दो लड़कियों ने बस में दो युवकों की पिटाई कर दी. लड़कियों का आरोप है कि वे उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे.
थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि लड़कियों ने 25 साल के कल्पित कुमार और 22 वर्षीय सम्राट को गुरुवार को पुलिस के हवाले किया था. लड़कियों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज जाते समय दोनों लड़कों ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी.
उन्न कस्बे में बलात्कार की कोशिश का मामला
दूसरी ओर शामली जिले के उन्न कस्बे में दो बहनों ने रूपक और मोहित नाम के युवकों पर बलात्कार की कोशिश का मामला दर्ज कराया है. लड़कियों आरोप है कि दोनों युवकों ने एक महीने पहले उनके घर में घुसकर बलात्कार की कोशिश की थी, लेकिन उनके विरोध की वजह से इन दोनों को भागना पड़ा था.
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अदालत के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
(इनपुट-भाषा)