scorecardresearch
 

स्मॉग से UP बेहाल, मुरादाबाद की हवा सबसे जहरीली तो लखनऊ पर भी प्रदूषण का असर

बुधवार की सुबह  लखनऊ में घना कोहरा छाया रहा. एक तरफ धुंध और कोहरा दूसरी तरफ हवा में प्रदूषण दोनों मिलकर लोगों के लिए मुश्किल पैदा कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक घना कोहरा प्रदूषण को और बढ़ा सकता है.

Advertisement
X
यूपी में भी धुंध की चादर
यूपी में भी धुंध की चादर

Advertisement

स्मॉग यानी जहरीली हवा की धुंध से सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों का भी बुरा हाल है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की हालत सबसे ज्यादा गंभीर है. कई शहरों में जहरीली हवा की स्थिति गंभीर बनती जा रही है.

मुरादाबाद के अलावा गाजियाबाद और नोएडा गंभीर हालत वाले शहरों में शुमार हो गए हैं, जबकि लखनऊ की हवा में प्रदूषण की मुख्य वजह PM का 2.5 की मात्रा तक पहुंचना माना जा रहा है. मंगलवार को मुरादाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AIQ) 500 तक पहुंच गया था. जबकि गाजियाबाद और नोएडा का 450 से ज्यादा था. वहीं लखनऊ शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AIQ) 365 था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इसका स्तर गंभीर लेवल पर पंहुच गया है.

बुधवार की सुबह  लखनऊ में घना कोहरा छाया रहा. एक तरफ धुंध और कोहरा दूसरी तरफ हवा में प्रदूषण दोनों मिलकर लोगों के लिए मुश्किल पैदा कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक घना कोहरा प्रदूषण को और बढ़ा सकता है. गौरतलब है कि स्मॉग की वजह से गाजियाबाद में 5वीं क्लास तक के स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद किया गया है.

Advertisement
Advertisement