उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब इलाहाबाद में एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें भारतीय मुद्राओं पर बाबा भीम राव अंबेडकर का फोटो छापने की मांग की गई है. पोस्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी से ये मांग की गई है.
सोनकर समाज ने लगाया पोस्टर
इलाहाबाद के सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर इलाहाबाद के सोनकर समाज की तरफ से पोस्टर लगाकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भारतीय मुद्राओं पर अंकित करने की मांग की गई. पोस्टर पर हजार रुपये के नोट पर एक तरफ गांधी जी की और दूसरी तरफ अंबेडकर की तस्वीर लगाई गई है.
पोस्टर में पीएम मोदी से मांग
इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है 'भारत के दलितों की यही पुकार, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का भारतीय मुद्राओं पर हो अधिकार, माननीय प्रधानमंत्री जी से यही पुकार'. इलाहाबाद में इन दिनों ऐसे पोस्टर की बहार है. आए दिन अलग-अलग लोगों और संस्थाओं की तरफ से कई मुद्दों पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं.