प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जिस वक्त सहारनपुर में अपने दो साल के कार्यकाल पर दमदार भाषण दे रहे थे, ठीक उसी वक्त इलाहाबाद में सपा-बीजेपी कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हो रही थी. मौका शहर के सुभाष चौराहे पर मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का था. पीएम का भाषण सुनने-सुनाने के लिए एक बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई गई थी, लेकिन झड़प ऐसी हुई कि सपा कार्यकर्ताओं ने वह स्क्रीन ही तोड़ डाली.
जानकारी के मुताबिक, पीएम का भाषण शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद सपा के कुछ कार्यकर्ता प्रधामनंत्री मोदी का पुतला फूंकने वहां पहुंचे. वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बात लाठी-डंडो और लात-घूसों तक आ गई. वहां रखी कुर्सियों को भी एक-दूसरे पर जमकर फेंका गया.
हालात ऐसे बने लोगों ने मोदी का भाषण दिखाने वाली एलसीडी को भी तोड़ डाला. इस झगड़े में एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हो गए.