यूपी में सपा शासित अखिलेश सरकार अपराध पर काबू पाने में अब तक नाकाम साबित रही है, वहीं अपराध की लपटें अब सपा के आंचल तक पहुंचने लगी हैं. प्रदेश के बांदा में बेखौफ अपराधियों के गैंग ने सरेआम सपा नेता बादल खां की गोली मारकर हत्या कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, तीन बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने शहर के क्योटरा चौराहे पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाईं और सपा नेता को गोलियों से छलनी कर चलते बने. बादल खां पर पहले भी जानलेवा हमले हुए थे. लेकिन उनका गनर वापस ले लिया गया था और वह लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे थे.
बताया जाता है कि मटौंध कस्बे के सपा नगर अध्यक्ष बादल खां (40) मंगलवार को बांदा आए हुए थे. रात करीब पौने आठ बजे वह अपने मुनीम पंकज शुक्ला (22) और ड्राइवर सरताज खां (28) के साथ वापस मटौंध लौट रहे थे. उसी दौरान क्योटरा चौराहे के पास सामने से तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन हमलावरों ने सपा नेता की स्कार्पियो गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी रुकते ही हमलावरों ने राइफलों और तमंचों से अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
घटना में एक गोली आगे की सीट पर बैठे सपा नेता के गले को चीरती हुई निकल गई, वहीं पीछे की सीट पर बैठे मुनीम पंकज के सिर में गोली लगी. हाथ में गोली लगने से चालक लहूलुहान हो गया. वारदात को अंजाम देकर हत्यारे हवा में गोलियां दागते हुए फरार हो गए. अपराधियों के फरार होने के बाद सपा नेता का चालक हिम्मत करते हुए जीप चलाकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक सपा नेता व उनके मुनीम की मौत हो चुकी थी.