scorecardresearch
 

सपा नेता बादल खां को सरेआम गोलियों से भूना, मौत

यूपी में सपा शासित अखिलेश सरकार अपराध पर काबू पाने में अब तक नाकाम साबित रही है, वहीं अपराध की लपटें अब सपा के आंचल तक पहुंचने लगी हैं. प्रदेश के बांदा में बेखौफ अपराधियों के गैंग ने सरेआम सपा नेता बादल खां की गोली मारकर हत्‍या कर दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यूपी में सपा शासित अखिलेश सरकार अपराध पर काबू पाने में अब तक नाकाम साबित रही है, वहीं अपराध की लपटें अब सपा के आंचल तक पहुंचने लगी हैं. प्रदेश के बांदा में बेखौफ अपराधियों के गैंग ने सरेआम सपा नेता बादल खां की गोली मारकर हत्‍या कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, तीन बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने शहर के क्‍योटरा चौराहे पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाईं और सपा नेता को गोलियों से छलनी कर चलते बने. बादल खां पर पहले भी जानलेवा हमले हुए थे. लेकिन उनका गनर वापस ले लिया गया था और वह लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे थे.

बताया जाता है कि मटौंध कस्बे के सपा नगर अध्यक्ष बादल खां (40) मंगलवार को बांदा आए हुए थे. रात करीब पौने आठ बजे वह अपने मुनीम पंकज शुक्ला (22) और ड्राइवर सरताज खां (28) के साथ वापस मटौंध लौट रहे थे. उसी दौरान क्योटरा चौराहे के पास सामने से तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन हमलावरों ने सपा नेता की स्कार्पियो गाड़ी को रोक लिया. गाड़ी रुकते ही हमलावरों ने राइफलों और तमंचों से अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

घटना में एक गोली आगे की सीट पर बैठे सपा नेता के गले को चीरती हुई निकल गई, वहीं पीछे की सीट पर बैठे मुनीम पंकज के सिर में गोली लगी. हाथ में गोली लगने से चालक लहूलुहान हो गया. वारदात को अंजाम देकर हत्यारे हवा में गोलियां दागते हुए फरार हो गए. अपराधियों के फरार होने के बाद सपा नेता का चालक हिम्मत करते हुए जीप चलाकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक सपा नेता व उनके मुनीम की मौत हो चुकी थी.

Advertisement
Advertisement