
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के निधन के बाद अब उस पर सियासत शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक और राष्ट्रीय अध्यक्ष को ट्विटर हैंडल के माध्यम से आड़े हाथों लिया है.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश पर निशाना साधते हुए लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए अखिलेश यादव नहीं आए. अखिलेश यादव ने पिछड़े वर्ग की बात करने का नैतिक अधिकार खो दिया है.
ट्वीट में लिखा गया कि डिप्टी सीएम अखिलेश यादव आपके द्वारा पिछड़ा वर्ग की बात करना केवल ढोंग है.
इसे भी क्लिक करें --- तिरंगे के ऊपर BJP का झंडा, जानें क्या है नियम? कल्याण सिंह के मामले में क्यों उठ रहे सवाल
दूसरी ओर, बीजेपी उत्तर प्रदेश ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के हवाले से और उन्हें टैग करते हुए लिखा कि अखिलेश जी अपने आवास से मात्र 1 किलोमीटर दूर माल एवेन्यू में कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके. कहीं मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया?
इतना ही नहीं बीजेपी उत्तर प्रदेश ने एक और ट्वीट किया. ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के हवाले से लिखा कि पिछड़ों के सबसे बड़े नेता बाबू जी की अंतिम यात्रा में न जाकर, पिछड़ों की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव ने तुष्टीकरण के आधार पर नैतिकता को इस तरह तार-तार किया, जो बहुत ही निंदनीय और चिंता का विषय है.
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 21 अगस्त को ट्वीट करके कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी का निधन हृदय विदारक! दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति दे भगवान. विनम्र श्रद्धांजलि!