उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम हो गई है. इस बीच यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हनुमान स्वरूप मिश्रा का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे. वह लखनऊ के एसजीपीजीआई में एडमिट थे और कई दिनों से इलाज चल रहा था. 55 वर्षीय हनुमान मिश्रा लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. उनका आज ही अंतिम संस्कार होगा.
हनुमान मिश्रा की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है. वह बीजेपी नेता श्याम बिहारी मिश्रा के भतीजे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों बुखार आने के बाद हनुमान मिश्रा की कोरोना जांच कराई गई थी. परिजनों का कहना था कि उन्हें कोरोना के लक्षण थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ शिफ्ट कराया गया. यहां उनकी मौत हो गई.
पिछले दिसंबर में ही बने थे कोऑपरेटिव यूनियन के सभापति
हनुमान मिश्रा पिछले साल दिसंबर में ही उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन की प्रबंध समिति के चुनाव में सभापति चुने गए थे. इस चुनाव के साथ शीर्ष सहकारी संस्थाओं में से एक और पर सपा का कब्जा समाप्त हो गया था. प्रबंध समिति के सभापति हनुमान स्वरूप मिश्रा कानपुर मंडल से संचालक चुनकर आए थे.
ABVP से शुरू किया राजनीतिक सफर, BJP में कई अहम पद पर रहे
हनुमान मिश्रा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी. वह कई सालों से लगातार भाजपा संगठन के साथ जुड़े रहे और सेवाएं दे रहे थे. 55 वर्षीय हनुमान मिश्रा का आवास आचार्य नगर में है. आवास पर समर्थक जुटने शुरू हो गए हैं. फिलहाल शव का इंतजार हो रहा है.