scorecardresearch
 

लखनऊ में पेट्रोल पंपों पर STF की छापेमारी, मालिकों ने खौफ से उखाड़ीं पंप मशीनें

छापेमारी से घबराए पेट्रोल पंप मालिकों ने अब अपनी मशीन ही उखाड़नी शुरू कर दी हैं. मजेदार मामला रविवार रात लखनऊ के ITI के पास एक पेट्रोल पंप पर तब देखने को मिला, जब छापेमारी करने पहुंची एसटीएफ को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डालने वाली मशीन उखड़ी हुई मिली. पेट्रोल पंप पर 'रिकंस्ट्रक्शन' का बोर्ड लगा दिया गया.

Advertisement
X
पेट्रोल पंपों पर छापेमारी
पेट्रोल पंपों पर छापेमारी

Advertisement

लखनऊ में पेट्रोल पंपों के खिलाफ चल रहे एसटीएफ के अभियान का खौफ अब दिखाई देने लगा है. चिप लगाकर तेल की चोरी कर रहे पेट्रोल पंप मालिक घबराए हुए हैं.

छापेमारी से घबराए पेट्रोल पंप मालिकों ने अब अपनी मशीन ही उखाड़नी शुरू कर दी हैं. मजेदार मामला रविवार रात लखनऊ के ITI के पास एक पेट्रोल पंप पर तब देखने को मिला, जब छापेमारी करने पहुंची एसटीएफ को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डालने वाली मशीन उखड़ी हुई मिली. पेट्रोल पंप पर 'रिकंस्ट्रक्शन' का बोर्ड लगा दिया गया.

एसटीएफ की छापेमारी के खौफ के बाद लखनऊ के एक पेट्रोल पंप ने छापेमारी के पहले अपनी पंप मशीन ही उखाड़ डाली है. एसटीएफ जब तक पंहुची तो उसे उखड़ी हुई मशीन मिली. जहां रिकंस्ट्रक्शन का बोर्ड लगा था.

कटे हुए तार और तेल चोरी के सबूत मिले
एसटीएफ एससपी के अनुसार यहां केबल को काटकर छेड़छाड़ की गई है. जिसकी जांच जारी है. एसटीएफ के छापे की वजह से पेट्रोल पंप पर रिकंस्ट्रक्शन का बोर्ड लगा दिया गया है.

Advertisement

चिप निकालना नामुमकिन
दरअसल, एसटीएफ की कार्यवाई से बचने के लिए अब पेट्रोल पंप मालिकों ने ये नया तरीका अपनाया है. गिरफ्त मे आए काले कारोबार से जुड़े इंजीनियर ने बताया कि पहले तो चिप लगाना काफी मशक्कत भरा काम है. लेकिन अगर चिप लग गई तो इसे निकालना और भी मुश्किल होता है. ऐसे में चाहकर भी पेट्रोल पंप मालिक इसे हटा नहीं पा रहे. किसी पेट्रोल पंप मालिक के पास इतनी तकनीकी समझ नहीं है कि वो इस चिप को हटा सके. लिहाजा अब वो अपना पूरा पंप ही उखाड़ने मे जुट गए हैं.

पेट्रोल पंप उखाड़ने का मामला सामने आने के पहले रविवार शाम लखनऊ के चौक पर भी एसटीएफ ने छापा मारा. वहां के सभी तीनों पंप में न सिर्फ चिप पाए गए बल्कि इसे रिमोट से संचालित किया जा रहा था.

एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि उनके पास जैसे-जैसे सूचनाएं आ रही हैं, वो तेल चोरी की भयावहता दिखा रही हैं. अब जल्द ही दूसरे जनपदों में भी टीम गठित कर छापेमारी होगी. एक पेट्रोल पंप के मैनेजर ने आज तक के कैमरे पर तेल चोरी की बात कबूली और कहा कि पिछले डेढ़ सालों से चिप लगाकर चोरी हो रही थी.

Advertisement
Advertisement