scorecardresearch
 

यूपी: AMU कैंपस खोले जाने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन, बोले-हो रहा स्टडी लाॅस

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वाइस चांसलर के नाम ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय खोलने की तारीख घोषित करने की मांग की. छात्रों का कहना है कि उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है.

Advertisement
X
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करते छात्र.  (Photo: Aajtak)
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करते छात्र. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छात्रों ने वाइस चांसलर के नाम प्रॉक्टर को सौंपा ज्ञापन
  • लाइब्रेरी से मार्च निकालकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU Students) के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लाइब्रेरी से बाबा सैयद गेट तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने वाइस चांसलर के नाम प्रॉक्टर को ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय खोले जाने की तिथि बताने की मांग की. विश्वविद्यालय प्रशासन से विश्वविद्यालय खोलने की रूपरेखा के लिए एक टीम गठित की है.

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालयों को शीघ्र खोलने की मांग करते हुए सोमवार दोपहर 3 बजे प्रदर्शन किया. लाइब्रेरी से बाबा सैयद गेट तक मार्च निकालकर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र विश्वविद्यालय खोलने की तिथि की घोषणा करने की मांग की. छात्र नेताओं ने बताया कि अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोल दी गई हैं, लेकिन अभी तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अध्ययन कार्य के लिए नहीं खोला गया है. पिछले ढाई साल से विश्वविद्यालय के बंद होने से छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है.

'विश्वविद्यालय खोलने की तिथि की जल्द हो घोषणा'

छात्र नेताओं ने कहा कि हमारी मांग है कि शीघ्र विश्वविद्यालय खोलने की तिथि की वाइस चांसलर घोषणा करें और जल्द ही विश्वविद्यालय को खोला जाए. अगर विश्वविद्यालय खोलने में विलंब किया गया तो छात्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Advertisement

छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलने की मांग को लेकर वाइस चांसलर के नाम ज्ञापन सौंपा है. वाइस चांसलर ने चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय को खोलने के लिए एक टीम गठित कर दी है. टीम के सुझावों पर चरणबद्ध तरीके और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ शीघ्र ही विश्वविद्यालय खोलने के साथ शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement