यूपी के सुल्तानपुर में एक कुत्ते ने खुद सीने पर गोली खाकर मालिक की जान बचा ली. मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. दो पक्षों में झगड़े के बीच गोली चला दी गई. मौके पर कुत्ता भी खड़ा था. गोली चलती देख कुत्ता सामने आ गया, वरना निशाना उसके मालिक पर लगने वाला था. घटना में कुत्ते की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये वाक्या भले फिल्मी सा लग रहा होगा, लेकिन, पीड़ित पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए ये दावा किया है. मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना अंतर्गत विकवाजितपुर गांव का है. यहां गांव निवासी विशाल श्रीवास्तव उर्फ शनि गांव में पिछले कई वर्षों से ग्राम सभा की जमीन पर गौशाला चलाते हैं. गौशाला परिसर में भूसा रखने के लिये रविवार को एक भूसौले का निर्माण कार्य शुरू करवाया, तभी पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और काम रुकवा दिया.
पुलिस का कहना था कि गांव में रहने वाले अनिल वर्मा ने शिकायत की है और जब तक इस जमीन को लेखपाल ना नाप ले, तब तक इस पर कोई निर्माण ना करवाया जाए. उसके बाद पुलिस टीम वहां से चली गई, लेकिन तुरंत वहां गांव के रामबरन पीजी कॉलेज का प्रबंधक अनिल वर्मा अपने ड्राइवर के साथ गौशाला के अंदर पहुंचा और गौशाला चलाने वाले विशाल श्रीवास्तव से झगड़ा करने लगा.
बताया जा रहा कि बात बढ़ गई और गुस्से में अनिल वर्मा ने लाइसेंसी असलहा निकालकर विशाल पर फायर कर दिया. इस समय विशाल का पालतू कुत्ता मैक्स भी वहां मौजूद था. मालिक पर फायर होता देख मैक्स आगे आ गया और गोली उसे जा लगी. गोली लगने से मैक्स घायल हो गया.
घटना के बाद अनिल वर्मा मौके से भाग गया. वहीं, विशाल अपने साथियों के साथ मैक्स को लेकर जिला पशु अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर ने मैक्स का एक्सरे करवाने के लिए कहा, लेकिन रविवार को बंदी होने के चलते सब कुछ इतना देर से हुआ कि मैक्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी सांसद मेनका गांधी को दी गई. उन्होंने जिले के आलाधिकारियों से बात की और थाने में आरोपी अनिल वर्मा और उसके सहयोगी पर मुकदमा दर्ज करवा दिया. पीड़ित विशाल का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते उसके कुत्ते मैक्स की जान चली गई और आरोपी के रसूख के चलते थाने में उसका मुकदमा भी नही लिखा जा रहा था.
पीड़ित ने बताया कि जब उसने मेनका गांधी से बात की तब जाकर आरोपी और उसके साथी पर मुकदमा दर्ज हुआ. पीड़ित विशाल का कहना है कि रविवार बंदी के चलते मेरे कुत्ते को पूरा इलाज़ नही मिल पाया इसलिये उसकी मौत हो गई.
फिलहाल, मामले में थाना कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि आपस के विवाद में गोली चली है, जिसमें एक कुत्ता घायल हो गया है. उसे गोली लग गई थी. मामले में अनिल वर्मा और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.