एक शिक्षक द्वारा अपने ही कॉलेज की बारहवीं की छात्रा से रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है. रेप की यह घटना संभल और मुरादाबाद जिले के बार्डर पर स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज से जुड़ी है. मैनाठेर कोतवाली क्षेत्र के गांव नवाब वाली मिलक निवासी अमीचंद गौतम (38) इस कॉलेज में विज्ञान शिक्षक है. ये शिक्षक स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल में ही ट्यूशन भी पढ़ाता है. शिक्षक की हवस का शिकार हुई नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा भी इसी स्कूल की इंटरमीडिएट की स्टूडेंट है और आरोपी शिक्षक से ट्यूशन भी पढ़ती है.
रोजाना की तरह ही गुरुवार को भी स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा ट्यूशन के लिए स्कूल में रुकी थी. ट्यूशन के बाद घर जाते वक्त कॉलेज के पास ही रास्ते में सुनसान जगह पर उसे शिक्षक अमीचंद ने गन्ने के खेत में खींचकर रेप किया और फरार हो गया. शिक्षक को खेत से निकलकर भागते वक्त कुछ लोगों देख लिया. इसके बाद छात्रा खेत से रोते बिलखते बाहर आई और घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
शुक्रवार को दिन निकलते ही परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने कॉलेज पर हंगामा शुरू कर दिया. भीड़ आरोपी को अपने हवाले करने की मांग कर रही थी. लेकिन शिक्षक शुक्रवार को स्कूल नहीं आया था. कॉलेज पाकबड़ा थाना क्षेत्र में है इसलिए पाकबड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जहां रेप हुआ वो स्थान नखासा थाना क्षेत्र में था. बवाल बढ़ा तो एडीएम संभल डा. एसएन सिंह, एएसपी संभल विनोद कुमार मिश्र फोर्स के साथ पहुंचे और भीड़ को खदेड़ा. किसी तरह समझाबुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया. नखासा पुलिस ने शिक्षक अमीचंद गौतम के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है.