यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को मनचाहे जिलों में नौकरी करने का मौका देने के लिए अंतरजनपदीय तबादला किया जाएगा. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. इसके लिए अलग से वेबसाइट बनाई जाएगी.
16 मई के बाद बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक बुलाकर इस संबंध में निर्णय लेते हुए निर्देश जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा का दायरा काफी बड़ा है. परिषदीय स्कूलों में जिला स्तर पर नियुक्ति होती है. राज्य सरकार शिक्षकों की सुविधाओं के मद्देनजर उन्हें मनचाहा तबादला देती है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाता है.
पिछली बार की तरह इस बार भी मई के आखिरी हफ्ते से जून के दूसरे हफ्ते तक ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारी है. आवेदन के लिए महिला और पुरुष वर्ग के सभी शिक्षक पात्र होंगे, लेकिन जिलों में रिक्तियों के आधार पर ही स्थानांतरण किया जाएगा.
इसमें विधवा, सामान्य महिला व नि:शक्त शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद रिक्त पदों के आधार पर अन्य शिक्षकों का तबादला किया जाएगा. अंतरजनपदीय तबादले के लिए एक जिले में कम से कम तीन वर्ष तक नौकरी करने वाले ही पात्र माने जाएंगे.