scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश से देश को पहली बार एक साथ मिले प्रधानमंत्री और गृह मंत्री

नरेंद्र मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनकी सरकार का मंत्रिमंडल भी गठित हो गया है और इसी के साथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश को देश का प्रधानमंत्री देने का गौरव हासिल हो गया. पहली बार उत्तर प्रदेश से देश को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री एक साथ मिले हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनकी सरकार का मंत्रिमंडल भी गठित हो गया है और इसी के साथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश को देश का प्रधानमंत्री देने का गौरव हासिल हो गया. पहली बार उत्तर प्रदेश से देश को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री एक साथ मिले हैं. देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने भी इसे समझा है और उन्होंने सूबे के भौगोलिक और जातीय संतुलन समझकर अपनी सरकार में इस प्रदेश से सबसे अधिक मंत्री बनाए हैं.

Advertisement

यूपी की वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव जीते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार में राजनाथ सिंह को नम्बर दो का स्थान दिया है. लखनऊ संसदीय सीट से चुनाव जीते राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. राजनाथ सिंह ने ही संघ के निर्देश पर नरेंद्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आगे किया था. नरेंद्र मोदी के साथ उनके बेहद अच्छे संबंध हैं, जिसके चलते ही नरेंद्र मोदी ने उन्हें देश के गृहमंत्री का दायित्व निभाने की जिम्मेदारी दी.

राजनाथ सिंह के बाद मोदी सरकार में देवरिया से चुनाव जीते अनुभवी नेता कलराज मिश्र को महत्व मिला है. कलराज मिश्र यूपी में बीजेपी का ब्राह्यण चेहरा हैं. वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहने के अलावा वह यूपी में बनी बीजेपी सरकारों में मंत्री रहे हैं. पीलीभीत से सांसद मेनका गांधी फिर मंत्री बनी है. मेनका गांधी अटल बिहारी वाजपेयी और वीपी सिंह की सरकार में भी मंत्री रही हैं. छठी बार बरेली से सांसद बने संतोष गंगवार को भी मोदी ने अपनी सरकार में मंत्री बनाया है. वह पहली बार मंत्री बने हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी उमा भारती जो झांसी संसदीय सीट से चुनाव जीती हैं, उन्हें भी मोदी सरकार में जगह मिली है. उमा भारती को मोदी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा सफाई अभियान की जिम्मेदारी देंगे. गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह और मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान भी मोदी सरकार में मंत्री बने हैं. गाजीपुर संसदीय सीट से चुनाव जीते मनोज सिन्हा भी मंत्री बनाए गए हैं.

गाजीपुर संसदीय सीट का बीजेपी में बहुत महत्व है. भारतीय जनसंघ के संस्थापक महामंत्री पं.दीनदयाल उपाध्याय कहते थे कि जिस दिन गाजीपुर लोकसभा सीट बीजेपी जीत लेगी उस दिन केंद्र में इसकी सरकार बन जाएगी. संयोग से जब पहली बार केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी थी तब मनोज सिन्हा यहां से चुनाव जीते थे, पर वह मंत्री नहीं बन पाए और इस बार जब फिर से वह गाजीपुर सीट से चुनाव जीते तो मोदी ने उन्हें अपनी सरकार में जगह दे दी.

मोदी के मंत्रिमंडल में उप्र के बुंदेलखंड, रूहेलखंड, पूर्वांचल, मध्य क्षेत्र और पश्चिमी क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिला है. वंशवाद को इसमें बढ़ावा नहीं मिला. कल्याण सिंह से लेकर अन्य नेताओं के बेटे मोदी सरकार में मंत्री नहीं बन सके.

मोदी कैबिनेट शामिल में यूपी के मंत्री

Advertisement

राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से जीते

उमा भारती झांसी सीट से जीती

कलराज मिश्र देवरिया सीट से जीते

मेनका गांधी पीलीभीत सीट से जीती

जनरल वीके सिंह गाजियाबाद सीट से जीते

संतोष गंगवार बरेली सीट से जीते

मनोज सिन्हा गाजीपुर सीट से जीते

संजीव बालियान मुजफ्फरनगर सीट से जीते

Advertisement
Advertisement