scorecardresearch
 

यूपी: दो मंजिला इमारत गिरी, बच्चों और महिलाओं समेत 13 की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली में रविवार सुबह एक नवनिर्मित मकान ढह गया है, जिसमें दबकर 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालो में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. घटना के पीछे ठेकेदार की लापरवाही को कारण बताया जा रहा है, वहीं प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

उत्तर प्रदेश के चंदौली में रविवार सुबह एक नवनिर्मित मकान ढह गया है, जिसमें दबकर 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालो में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. घटना के पीछे ठेकेदार की लापरवाही को कारण बताया जा रहा है, वहीं प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दो मंजिला मकान दो महीने पहले ही बनकर तैयार हुआ था. जबकि इसके ऊपरी हिस्से में अभी भी निर्माण कार्य चल रहा था. रविवार सुबह करीब 4 बजे घर में सभी लोग सो रहे थे, तभी मकान धाराशाई हो गया. हादसे में एक के घायल होने की भी खबर है.

स्थानीय लोगों और पीड़ितों का आरोप है कि मकान के निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई है और इसके पीछे निर्माण करवाने वाला ठेकेदार जिम्मेदार है. चंदौली के डीएम ने प्रशासनिक जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
Advertisement