उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सीतामढ़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी को न विदा करने से नाराज होकर अपनी सास और अपने बच्चे पर तेजाब डाल दिया जिससे बच्चे की मौत हो गयी.
पुलिस ने शनिवार को बताया है कि बबलू नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था. लेकिन ससुराल वालों ने जब उसे भेजने से इनकार किया तब नाराज बबलू ने अपनी 50 वर्षीय सास गेना देवी और दो साल के पुत्र पर तेजाब फेंक दिया.
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे दोनों को इलाहाबाद ले जाया गया, जहां अस्पताल में बच्चे की मौत हो गयी.
अभियुक्त बबलू मौके से फरार हो गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.