scorecardresearch
 

'अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन' से होगी महिला सुरक्षा

मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान को जल्द ही एक अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन बनाया जाएगा.

Advertisement
X

मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान को जल्द ही एक अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन बनाया जाएगा. इसमें एकल खिड़की व्यवस्था के जरिये महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा. गृह विभाग को इसका प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

मुख्य सचिव शनिवार को सचिवालय में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपदों की महिला हेल्पालाइन को और प्रभावी बनाया जाए. ऑनलाइन दर्ज कराई गई शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करें. शिकायतों पर कार्रवाई की निगरानी के लिए जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया जाए.

उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस की वेबसाइट पर 'रिपोर्ट क्राइम अगेंस्ट वीमेन' लिंक तथा मोबाइल एप 'सेफ्टी ऑफ वीमेन इन डिस्ट्रेस' का औपचारिक उद्घाटन व लोकार्पण मुख्यमंत्री से जल्द कराएं. लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर पुलिस अफसरों का दो दिवसीय सेमिनार लखनऊ में कराया जाए.

मुख्य सचिव ने पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए. पुलिस के वाहनों के लिए ईंधन की कमी दूर करने के लिए ईंधन क्षमता तथा मोटर साइकिल भत्ता के प्रस्ताव का परीक्षण कर तत्काल निर्णय लिया जाए. पुलिसकर्मियों के यात्रा भत्ता बिल के अवशेष का भुगतान तत्काल कराया जाए. रंजन ने त्यौहारों को देखते हुए पुलिस व खुफिया विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

Advertisement
Advertisement