नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ बीते दिनों हुए विरोध और दर्जनों लोगों गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर वाराणसी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों में नामजद 8 और उपद्रवियों को उनके फोटो-वीडियो के आधार पर शिनाख्त कर जेल भेज दिया है.
बीते दिनों वाराणसी में एनआरसी-सीएए के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसमें उपद्रवियों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. जिसे लेकर कई उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई. इसी कड़ी में पुलिस ने एक बार फिर उपद्रवियों व माहौल खराब करने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- जामिया फायरिंग: नाबालिग हमलावर को हथियार बेचने वाला गिरफ्तार
फिर एक्शन में आई पुलिस ने 8 और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये गिरफ्तारियां शहर के चौक, भेलूपुर और चेतगंज थाना अंतर्गत हुए मुकदमों के आधार पर हुई है. इस बारे में और जानकारी देते हुए एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि पहले भी 72 गिरफ्तारियां हो चूकी हैं और इसी क्रम में 8 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस पर फैला रहे थे अफवाह, 250 लोगों को भेज दिया जेल
बता दें कि अभी तक एनआरसी-सीएए के खिलाफ वाराणसी में कुल तीन बड़े उपद्रव हो चुके हैं, जिसमें 19 दिसंबर को बेनिया पार्क के पास, फिर 20 दिसंबर को बजरडीहा इलाके में पुलिस पर पथराव-लाठीचार्ज और भगदड़ में एक बच्चे की मौत तो अभी 23 जनवरी को बेनिया बाग में भी शाहीन बाग बनाने की फिराक में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था.