scorecardresearch
 

अयोध्या की तरह जगमगाएगी काशी, देव दिवाली पर दिखेगा भव्य दीपोत्सव

जिस तरीके से अयोध्या में दिवाली के 1 दिन पहले इस साल भव्यता से दिवाली मनाई गई, कुछ उसी अंदाज में 29 नवंबर को वाराणसी में देव दिवाली मनाई जाएगी.

Advertisement
X
अयोध्या में हुआ था भव्य दीपोत्सव का आयोजन (फाइल फोटो)
अयोध्या में हुआ था भव्य दीपोत्सव का आयोजन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने अयोध्या में सफल आयोजन पर दी थी बधाई
  • देव दीपावली पर वाराणसी में भव्य आयोजन की जताई थी इच्छा
  • वाराणसी में 29 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली

अयोध्या में दिवाली के भव्य आयोजन के बाद सरकार अब बनारस के घाटों पर भी ऐसा ही प्रकाश उत्सव आयोजित करने की तैयारी में है. 29 नवंबर को देव दिवाली के दिन बनारस के घाटों पर अयोध्या की छाप दिखाई देगी.

Advertisement

जिस तरीके से अयोध्या में दिवाली के 1 दिन पहले इस साल भव्यता से दिवाली मनाई गई, कुछ उसी अंदाज में 29 नवंबर को वाराणसी में देव दिवाली मनाई जाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताई थी इच्छा

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की दिवाली देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सफल आयोजन की बधाई दी थी और ऐसी ही भव्यता से बनारस के घाटों पर देव दिवाली आयोजित करने की इच्छा भी जताई थी.

देखें: आजतक LIVE TV

इसके बाद सूचना विभाग बनारस में भव्य देव दिवाली की तैयारी में जुट गया है. अब बनारस के लोगों को गंगा किनारे अयोध्या जैसी दिवाली 29 नवंबर को दिखाई देगी, जिसके लिए तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं.

देव-दिवाली के लिए पहली मीटिंग बनारस में 17 नवंबर को हुई, जिसमें इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे इसे भव्य और दिव्य बनाया जाए.

Advertisement

लेजर शो होगा खास आकर्षण

वाराणसी के घाटों पर इस बार का लेजर शो लोगों का आकर्षण का केंद्र हो सकता है. जिस तरीके से अयोध्या के लेजर शो ने दुनिया को उसकी दिवाली की भव्यता से रूबरू कराया, कुछ वैसी ही कोशिश इस बार बनारस के घाटों पर भी होगी.

अयोध्या में लेजर शो था खास आकर्षण (फाइल फोटो)
अयोध्या में लेजर शो था खास आकर्षण (फाइल फोटो)

दरअसल, पिछले 4 सालों से अयोध्या में दिवाली का आयोजन हो रहा है और साल-दर-साल इसकी भव्यता बढ़ती जा रही है. इस बार आतिशबाजी की जगह शानदार लेजर शो का आयोजन किया गया था. ये शो विजक्राफ्ट कंपनी ने आयोजित किया.
 
यही कंपनी अब बनारस की देव दिवाली में भी भव्य लेजर शो आयोजित कर सकती है. योगी सरकार चाहती है कि जिस तरीके से अयोध्या की दिव्य दिवाली दुनिया ने देखी, ऐसी ही दिव्य देव दिवाली बनारस के घाटों पर भी दिखाई दे.

प्रधानमंत्री हो सकते हैं शामिल

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद देव दिवाली के कार्यक्रम में जुड़ेंगे. हालांकि, बनारस के घाटों पर देव दिवाली पहले से ही हर साल बड़े पैमाने पर मनाई जाती है और दुनिया भर से लोग इसे देखने आते हैं, लेकिन इस बार यह आयोजन और भी खास हो सकता है क्योंकि खुद प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि अयोध्या की तर्ज पर बनारस की देव दिवाली भी दिव्य और भव्य दिखाई दे.

Advertisement

अयोध्या में पिछले 4 सालों से दिवाली मनाई जा रही है, लेकिन इस साल सबसे भव्य आयोजन हुआ. कोरोना संकट के मद्देनजर इस बार डिजिटल और वर्चुअल तरीके का भी इस्तेमाल हुआ. इस सबसे ज्यादा चर्चा में लेजर शो रहा जिसने लोगों का ध्यान खींचा.

इधर राम मंदिर, उधर विश्वनाथ कॉरिडोर

इस बार अयोध्या के भव्य आयोजन के पीछे राम मंदिर निर्माण की शुरुआत भी एक बड़ी वजह रही. कुछ इसी तरह अगले साल वाराणसी का बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर भी लोगों के लिए खुल जाएगा.

अयोध्या में मंदिर निर्माण के पहले जिस तरह भव्य दिवाली मनाई गई, उसी तरह वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर खुलने से पहले सरकार वहां की देव दिवाली को भी बड़ा स्वरूप देना चाहती है.

देव दिवाली का धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व

माना जाता है कि देव दिवाली के दिन सभी देवता बनारस के घाटों पर आते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध किया था. त्रिपुरासुर के वध के बाद सभी देवी-देवताओं ने मिलकर खुशी मनाई थी.

दीपों से जगमग थी अयोध्या नगरी (फाइल फोटो)
दीपों से जगमग थी अयोध्या नगरी (फाइल फोटो)

काशी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस दिन दीपदान करने का विशेष महत्व होता है. माना जाता है भगवान शंकर ने खुद देवताओं के साथ गंगा के घाट पर दिवाली मनाई थी, इसीलिए देव दिवाली का धार्मिक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी बढ़ जाता है.

Advertisement

जगमगाएंगे 20-25 लाख दीये

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अविनाश मिश्रा ने बताया कि इस बार देव दीपावली में लगभग 20-25 लाख दीयों से काशी के घाट सजाए जाएंगे.

पीएम ने भव्य आयोजन पर दी थी बधाई (फाइल फोटो)
पीएम ने भव्य आयोजन पर दी थी बधाई (फाइल फोटो)

मिश्रा के मुताबिक, इस वर्ष पिछले वर्षों से बेहतर और अच्छी देव दीपावली मनाई जाएगी और एक बड़ा प्रकाश उत्सव आयोजित होगा. देव दीपावली के दिन बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. पिछले वर्षों से अलग हटकर इस बार काफी कुछ देखने को मिलेगा. गंगा आरती में भी ऐसी व्यवस्था होगी कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दूरी को मेंटेन करें.

 

Advertisement
Advertisement