scorecardresearch
 

यूपी विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, योगी बोले- प्रदेश में होगा कानून का राज

सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की. इसके बाद विपक्ष की ओर से मथुरा में सर्राफा कारोबारी की दुकान पर दो लोगों की हत्या का मामला उठाया गया.

Advertisement
X
यूपी विधानसभा में सत्र का दूसरा दिन
यूपी विधानसभा में सत्र का दूसरा दिन

Advertisement

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधान सभा के दूसरे दिन जीएसटी पेश करते हुए इस पर चर्चा की शुरुआत कर दी. विपक्ष ने हालांकि जीएसटी को चर्चा से पहले सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग की थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी पर जल्दबाजी की जरूरत बताते हुए इस पर चर्चा खुद शुरू की.

GST से यूपी को होगा सबसे ज्यादा फायदा
योगी ने कहा कि देश इस वक्त एक आर्थिक क्रांति के दौर से गुजर रहा है और ऐसे में उत्तर प्रदेश को इसका भागीदार बनना जरूरी है. योगी के मुताबिक जीएसटी से यूपी को भले ही तात्कालिक नुकसान हो, लेकिन देश का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते जीएसटी का सबसे ज्यादा फायदा भी उत्तर प्रदेश को ही मिलेगा.

उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर हंगामा किया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था पुख्ता करने का वादा किया. कल सोमवार यानी 15 मई से शुरू हुए सत्र के पहले दिन विपक्ष ने भारी हंगामा किया था, जिसके बाद सत्र की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी.

Advertisement

सदन में जीएसटी पर बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने सदन में जीएसटी बिल चर्चा करते हुए कहा कि सदन के बाकी सदस्य इस पर विचार करें और आम सहमति से जीएसटी बिल पास किया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि जीएसटी आर्थिक विकास के लिए एक जरूरी कदम है. सामाजिक समानता के साथ-साथ आर्थिक समानता लाने के लिए जीएसटी बेहद महत्वपूर्ण है.

GST से व्यापारियों को होगा लाभ
जीएसटी को क्रांतिकारी सुधार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे बड़े आर्थिक सुधार होंगे. कर प्रणाली की एकरूपता से व्यापारियों को भी लाभ होगा. आम जनता को राहत मिलेगी. योगी ने कहा कि यूपी में सर्वसम्मति से जीएसटी पास होना चाहिए. जीएसटी लागू होने से पूरा देश एक बाजार होगा और कर की चोरी भी रुकेगी.

कांग्रेस सदस्यों का सदन से वाक आउट
सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की. इसके बाद विपक्ष की ओर से मथुरा में सर्राफा कारोबारी की दुकान पर दो लोगों की हत्या का मामला उठाया गया. प्रदेश की बिगड़ी कानून-व्यवस्था को ले कर हंगामे के दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से वाक आउट किया.

अपराधियों को नहीं दिया जाएगा संरक्षण
वहीं सीएम योगी बोले, 'सदन को विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में कानून का राज होगा. अपराधियों को अब राजनैतिक संरक्षण नहीं दिया जाएगा. अपराधियों के साथ अपराधियों की ही तरह सलूक किया जाएगा.' योगी ने कहा कि भले ही विपक्ष राजनैतिक कारणों से ये बात ना मानें, लेकिन जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है.' योगी ने विपक्ष को जवाब दिया, 'आप चाहे तो 19 मार्च से 19 मई तक का रिकॉर्ड व्यक्तिगत भिजवा दूंगा.'

Advertisement

पंकज सिंह ने की विपक्ष की निंदा
नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि टीवी पर जनता ने सब कुछ देखा. राज्यपाल के अभिभाषण के अलावा सब सुनाई दिया. कागज के गोले बनाकर राज्यपाल पर फेंकना निंदनीय है और कुछ सदस्यों के आचरण से संवैधानिक व्यवस्था को चोट पहुंची है.

Advertisement
Advertisement