बैंक की इमारत और इमारत से उठता धुआं. स्ट्रॉन्ग रूम से निकलती चीख पुकार और जलता हुआ कंप्यूटर. लाखों की लूट और 6 से अधिक नकाबपोश बदमाश. 15 मिनट. जी हां, 15 मिनट पहले आगरा के ताज रोड स्थित विजया बैंक में सब कुछ आम दिनों की तरह ही चल रहा था, लेकिन 15 मिनट के अंदर किसी फिल्मी कहानी की तरह बैंक का माहौल बदल गया. बैंक के अंदर 11 लोग खुद को लुटा और मौत के दरवाजे पर देखने लगे, जबकि बैंक से महज 20 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है.
पिछले कई दिनों से आगरा में हो रही एक के बाद एक लूट की घटना से सहमे शहर में गुरुवार को लूट की इस घटना ने सनसनी फैला दी. अपराधियों के दुस्साहस की हद यह कि उन्होंने न सिर्फ बैंक लूटा बल्कि बैंक के स्टाफ और ग्राहकों समेत 11 लोगों को स्ट्रॉन्ग रूम में बंदकर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी. बैंक के गेट पर ताला लगाया और फिर भाग निकले. बैंक से उठता धुआं देख आसपास के लोगों ने जान पर खेलकर स्ट्रांग रूम में बंद लोगों की जान तो बचा ली, लेकिन जो कुछ हुआ उसने पुलिस की चुस्ती पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, स्ट्रॉन्ग रूम में बंद 11 में से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात में बदमाशों ने बैंक के 25 लाख रुपये और बैंक में मौजूद ग्राहकों से पांच लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. पुलिस ने फिलहाल मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन शुरुआती पड़ताल के अलावा वह किसी को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है.
क्या और कैसे हुई लूट
आगरा सदर के ताज रोड स्थित कोठी नंबर 49 में विजया बैंक की शाखा है. गुरुवार को दोपहर दो से ढाई बजे के बीच लंच खत्म होने के बाद बैंककर्मी काम में जुटे थे. तभी आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश हथियार लहराते बैंक में घुस गए. उस वक्त बैंक में 5 बैंककर्मी और छह ग्राहक मौजूद थे. बताया जाता है कि बदमाशों ने अंदर दाखिल होते ही सभी को निशाने पर ले लिया. एक ने बैंक मैनेजर विनोद कुमार की कनपटी पर तमंचा रखा और स्ट्रॉन्ग रूम की चाबी छीन ली.
बदमाशों ने सभी 11 लोगों को स्ट्रॉन्ग रूम में बंद कर दिया गया और स्ट्रॉन्ग रूम में रखे लगभग 25 लाख रुपये बैग में भर लिए. यही नहीं, उन्होंने एक फर्म के अकाउंटेंट और ड्राइवर से भी लगभग पांच लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद बदमाशों ने बैंक के मेन गेट की ओर जाने से पहले स्ट्रॉन्ग रूम को बाहर से बंद कर दिया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
...ताकि नहीं मिले CCTV फुटेज
बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए भी नायाब तरीका अपनाया. उन्होंने मैनेजर विनोद कुमार के केबिन में रखे कंप्यूटर पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी, क्योंकि इसी से कैमरे को नियंत्रित किया जाता था. इसके बाद अपराधी बैंक के मेन गेट पर ताला लगाकर भाग निकले. बताया जाता है कि यह सब सिर्फ 15 मिनट के भीतर हुआ.
बदमाशों के भागने और आग के जोर पकड़ने के बाद स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर बंद लोग चिल्लाने लगे. बैंक से लपटें-धुआं और चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों ने गेट का ताला तोड़ा और स्ट्रॉन्ग रूम खोल आग की लपटों के बीच एक-एक कर सभी को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को खबर की गई और पुलिस ने आकर मामला दर्ज किया.