लोगों के दिल में डेंगू का खौफ इस कदर बैठ गया है कि वो इससे बचने के लिए तरह तरह के नुस्खे अपनाने लगे हैं. यूपी के बांदा में एक गांव डेंगू से बचने के लिए पूजा पाठ कर रहा है. इस गांव के एक मंदिर में डेंगू से पीड़ित मरीज भी खूब आ रहे हैं और पूजा पाठ में शामिल हो रहे हैं. इस गांव में अब तक डेंगू से 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
बांदा के जमालपुर गांव में लोग अब डेंगू से बचने के लिए भगवान सा सहारा ले रहे हैं. गांव के सीताराम मंदिर में पूजा पाठ चल रहा है लोगों का मानना है कि भगवान ही उनको डेंगू से बचा सकते हैं. डेंगू से प्रभावित मरीज भी इस मंदिर में चल रहे पूजा पाठ के में बढ़ चढ़कर शामिल हो रहे हैं और उनको उम्मीद है की अब भगवान ही उनको डेंगू जैसी घातक बीमारी से बचा सकते हैं.
ये गावं जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर है. जमालपुर नाम के इस गांव में डेंगू से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. गांव की 60 फीसदी आबादी अभी भी डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रस्त है. इसके अलावा जिले के दो अन्य गांवों साढ़ा और मवई में भी डेंगू का प्रकोप है, जहां काफी लोग डेंगू से बुरी तरह प्रभावित हैं.