scorecardresearch
 

UP Weather: यूपी में कड़ाके की ठंड से मिली राहत, लेकिन जारी रहेगा हल्का कोहरा, जानें लखनऊ का मौसम

UP Weather Forecast: अब धीरे-धीरे मौसम खुल रहा है. दोपहर के समय धूप निकल रही है, जिससे जनता को राहत मिल रही. उत्तर प्रदेश में भी मौसम काफी खुशनुमा हो गया है. हालांकि, सुबह और रात के समय ठंड और कोहरा पड़ रहा है.

Advertisement
X
Weather Update Today
Weather Update Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिन में धूप निकलने से मिल रही राहत
  • इस हफ्ते सुबह और शाम को रहेगा कोहरा

Lucknow Temperature, UP Weather Forecast Today, 15 Feb 2022: पर्वतीय क्षेत्रों में लंबे समय तक हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ी है. पिछले कई हफ्तों तक गलन वाली सर्दी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब धीरे-धीरे मौसम खुल रहा है. दोपहर के समय धूप निकल रही है, जिससे जनता को राहत मिल रही. उत्तर प्रदेश में भी मौसम काफी खुशनुमा हो गया है. हालांकि, सुबह और रात के समय ठंड और कोहरा पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

Advertisement

इसके अलावा, बुधवार को भी राजधानी लखनऊ के मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आने वाला है. IMD के अलर्ट के अनुसार, बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. कल भी सुबह और शाम को कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, दोपहर को धूप निकलने की उम्मीद जताई गई है. 

लखनऊ का तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें

वहीं, 17 फरवरी को लखनऊ के अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा, 18 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस. वहीं, 19 और 20 फरवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूरे हफ्ते सुबह और शाम को कोहरा छाया रहेगा. 

Weather Today
Weather Today

बीते दिन कैसा रहा लखनऊ का मौसम?
यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते कई दिनों से दोपहर में धूप निकल रही है. अधिकतम तापमान में भी पिछले कुछ दिनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आज का अब तक का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज शाम को 5:58 पर सूर्यास्त होगा, जबकि कल के सूर्योदय का समय सुबह 6:43 है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement