आगरा के नगला गांव में मंगलवार दोपहर एक महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला को पानी की टंकी से नीचे उतारा जा सका.
स्थानीय निवासी सावित्री ने आरोप लगाया कि गांव की समस्याओं की सुनवाई नहीं होने पर उसे पानी की टंकी पर चढ़ना ही उचित लगा. इस आशय की खबर अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रकाशित किया है.
महिला ने कहा, 'नगला गांव में सड़कों की हालत बेहद खराब हैं. इस वजह से यहां सड़कों पर कीचड़ भर जाता है और प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है.
पुलिस अधिकारियों ने महिला को टंकी से नीचे उतारने के लिए सड़कों की मरम्मत का आश्वासन दिया. जिला प्रशासन ने मामला सामने आने के बाद सड़कों की हालत जांचने के लिए जूनियर इंजीनियर को गांव में भेजा है.
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी समीर सौरभ और एडीएम राजेश कुमार ने कहा कि सावित्री देवी के गांव की सड़क समस्या को प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है.